OMG! गांव में 20 से साल नहीं है बिजली, फिर भी एक मकान का बिल आ गया एक लाख 98 हजार

रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: जिले के करैरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आमोलपठा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पिछले 20-22 सालों से न तो बिजली की सप्लाई है और ना ही ट्रांसफार्मर लगा है. फिर भी एक युवक के स्वर्गीय पिता के नाम पर लाखों रुपये का बिजली बिल आ गया है. हैरान युवक कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है. बिल और नोटिस निरस्त कराने के लिए उसने कलेक्टर को आवेदन दिया है.

युवक ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, उसके बावजूद उसके पिता के नाम पर लाखों रुपये का बिल आ गया और बिजली विभाग ने नोटिस भी भेज दिया. जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र जग्गू राम जाटव निवासी ग्राम आमोलपठा तहसील करैरा ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसके पिता के नाम के विद्युत कनेक्शन N2568000097 पर विद्युत विभाग करैरा की ओर से मनमाने ढंग से बिल दिया गया है. साथ ही एक नोटिस दिया गया है, जिसमें समस्त राशि जमा करने को कहा गया है.

डीएम से बिल निरस्त कराने की मांग
देवीलाल ने बताया कि उसके पिता जग्गू राम पुत्र रमुआ जाटव की मृत्यु हो चुकी है और मौके पर आमोलपठा में विगत लगभग 20 से 22 वर्षों से न तो विद्युत व्यवस्था है ना ही कोई ट्रांसफर रखा हुआ है, जबकि विद्युत मंडल करैरा के द्वारा मनमाने ढंग से बिना लाइट के बिल दिया जा रहा है. इसकी राशि 1,98,593 रुपये जमा कराने हेतु नोटिस दिया गया है, जो कि पूर्णतया गलत है. इसी के चलते देवीलाल ने कलेक्टर से नोटिस एवं बिल को निरस्त करने की मांग की है.

Tags: Electricity bill, Mp news, Shivpuri News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.