बीरभूम. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में नदी के किनारे सोना मिलने की खबर मिलते ही लोगों में अफरातफरी मच गई. सोने की तलाश में कुछ लोग नदी तट पर हाथ से ही गड्ढे खोदते नजर आए, जबकि कुछ लोग कुदाल से सोना ढूंढने लगे. यह घटना परकंडी गांव की है. नदी के बालू में सोने का मिलना विश्वास करने योग्य नहीं है ,पर स्थानीय लोग इस तरह के दावे कर रहे हैं. बंसलोई नदी के किनारे सोना मिला है. साल के अधिकांश समय नदी सूखी रहती है, लेकिन मानसून के दौरान उफान पर होती है. अब इसी नदी के किनारे हो-हल्ला मचा हुआ है कि नदी में सोना मिल रहा है.

नदी किनारे सोना खोजते लोग.
क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति को बंसलोई नदी के पानी में सोने का एक गहना मिला. यह खबर तेजी से फैली. झारखंड के नजदीक बीरभूम के रहने वाले लोग वहां बड़ी संख्या में पहुंचे, ताकि वे सोना खोज सकें. कई स्थानीय लोगों ने इस नदी से सोने के सिक्के मिलने का दावा भी किया. परकंडी गांव मुरारी पुलिस थाने के अधीन आता है.
एक स्थानीय युवक सुजान शेख ने बताया कि दो दिन पहले नदी के बालू में सोना मिला। फिर यहां लोगों का जमावड़ा लग गया. हालांकि, अभी तक वहां पहुंचने वालों में से किसी को कुछ नहीं मिला है। लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि नदी में सोने का गहना कैसे मिला। उनका मानना है कि ‘महेशपुर राजबारी’ का अधिकांश हिस्सा सुबर्नरेखा नदी में बह गया था और यह जो सोना मिला है वह बंसलोई नदी में सुबर्नरेखा नदी से ही आया है।

नदी के अंदर सोना खोजते लोग.
घटना के दो दिन बाद खुली प्रशासन की नीद
नदी में सोना मिलने की खबर फैलने के दो दिन बाद प्रशासन की नींद खुली है। मुरारी में ब्लॉक नंबर 1 के बीडीओ जाग्रत चौधरी ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस के एक सिपाही को नदी के क्रॉसिंग पर तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो। किसी भी व्यक्ति को सीमा पर जाने नहीं दिया जा रहा है। रामपुर हाट के उप मंडलायुक्त ने कहा कि एएसआई को इस मामले के बारे में बता दिया गया है और उनकी टीम आकार इस घटना की जांच करेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest hindi news, West bengal
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 19:13 IST