Pakistan : क्या Imran Khan के समर्थकों पर एसिड फेंक रही है पाक आर्मी ? वीडियो देखिए

Pakistan News : कुर्ता पायजामा पहना एक शख्स पूरी तरह भींगा हुआ लग रहा है। वो बेचैन भी दिखाई दे रहा। उसके शरीर की छटपटाहट साफ देखी जा सकती है। लेकिन वो किस बात से परेशान है, ये पता नहीं चल पा रहा। अचानक वह बगल में बह रही दरिया में कूद जाता है। पानी में जाते हुए सुकून मिलता है। सिर्फ गर्दन बाहर है और पूरा शरीर पानी के अंदर। ये वीडियो पाकिस्तान के लाहौर से है। इमरान खान की पार्टी तहरीके पाकिस्तान तहरीके इंसाफ यानी PTI के नेताओं ने इसे ट्वीट करते हुए पाकिस्तान सेना पर सवाल उठाए हैं। पीटीआई का कहना है कि आर्मी इमरान खान को अरेस्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पार्टी समर्थक डॉक्टर फातिमा ने आरोप लगाया है कि इमरान के घर जमान पार्क में अरेस्ट का विरोध करने जुटे समर्थकों पर पाक आर्मी सलफ्यूरिक एसिड का छिड़काव कर रही है।

इस बीच इमरान खान ने एक वीडियो संदेश दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि लाहौर पुलिस अरेस्ट करने से नाकाम रही है और अब पाकिस्तानी रेंजर्स को उनके खिलाफ लगाया गया है। इमरान खान तोशखाना विवाद में फंसे हुए हैं। तोशखाना का मतलब सरकारी खजाने से है। इमरान खान पर आरोप है कि बतौर प्रधानमंत्री उन्हें जो गिफ्ट दिए गए वो उन्होंने तोशखाने में नहीं रखे। मतलब चोरी कर लिए। उन पर तीन बेशकीमती घड़ियों को बेचकर तीन करोड़ 60 लाख डॉलर कमाने का भी आरोप है। इसी सिलसिले में उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। हालांकि इमरान खान पर कई और मामले चल रहे हैं जिनमें महिला जज जेबा चौधरी को धमकाने और अपने राजनीतिक विरोधियों को मौत की नींद सुलाने की धमकी देने के आरोप शामिल हैं।

इस बीच पिछले चौबीस घंटों से लाहौर में तांडव देखा जा रहा है। इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच कई बार झड़पें हुई हैं। अगजनी हुई है। फायरिंग हुई है। बुधवार सुबह से एक बार फिर जमान पार्क यानी इमरान का घर जंग का मैदान बना हुआ है। पीटीआई इमरान के खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगाते हुए पाक आर्मी को निशाना बना रही है। पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर से इमरान का छत्तीस का आंकड़ा है। पाक आर्मी चीफ की नियुक्ति के समय भी पाकिस्तान में बहुत विवाद हुआ था। इमरान खान आईएसआई चीफ फैज अहम को आर्मी चीफ बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इमरान के मुताबिक शाहबाज शरीफ नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर का इस्तेमाल उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कर रहे हैं।

इस बीच एक आर्मी ऑफिसर ने ट्वीट कर दावा किया है कि आसिम मुनीर राजनैतिक प्रपंच से दूर हैं। उनके मुताबिक वह इस्लामाबाद से 750 किलोमीटर दूर दक्षिणी वजीरिस्तान में डटे हुए हैं। उनका एक वीडियो भी दिखाया जा रह है। दावे के मुताबिक वो शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच लाहौर पुलिस का कहना है कि इमरान खान को कभी भी अरेस्ट किया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.