
शाहीन और बाबर को आराम दिया गया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ समय से गलत कारणों से चर्चाओ में रहा है। पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को जबरदस्ती उनके पद से हटाया गया था और नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बने थे। ऐसा माना जा रहा था कि नजम सेठी अपने देश को क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ समय में जो हालात बने हैं, उससे तो यही लग रहा पाकिस्तान क्रिकेट दूसरी दिशा में जा रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पीसीबी के फैसलों पर सवाल उठाया है। अब इस फहरिस्त पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीसीबी को मरा हुआ बताया है और कहा कि अब पाकिस्तानी टीम शांति से रह सकती है।