Passport Renewal Information: पासपोर्ट को लेकर फंसे पेच के चलते एक माता-पिता अपने बेटे को साथ में आस्ट्रेलिया नहीं ले जा पाए। दरअसल साल 2015 में दंपती ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी। जबकि बेटे का पासपोर्ट भारतीय था। वैधता खत्म हो जाने के बाद जब दंपती पासपोर्ट रिनीवल कराने पहुंचे तब उन्हें जानकारी हुई कि वे इसका नवीनीकरण नहीं करा सकते।