Photo War: ‘बंद कमरे’ पर तू-तू, मैं-मैं, अखिलेश-शिवपाल पर कांग्रेस का तंज, सपा ने दिया करारा जवाब


भाजपा नेताओं के साथ फोटो को लेकर कांग्रेस और सपा में सोशल मीडिया पर वॉर जारी है।
– फोटो : social media

विस्तार

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत से ही यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सत्र जारी है और इस बीच उमेश पाल हत्याकांड ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी, कांग्रेस हो या बहुजन समाज पार्टी कोई भी आरोप लगाने का मौका नहीं छोड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का यह दौर अब सिर्फ सदन तक सिमट कर नहीं रह गया है, बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निशाने पर बजट के साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इन सबके बीच ट्विटर पर भाजपा को लेकर कांग्रेस और सपा में वॉर चल रहा है। दोनों दल ‘बंद कमरे की सियासत’ पर तू-तू, मैं-मैं में लगे हुए हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.