PM मोदी ने शेयर किया नई संसद का पहला Video, बोले- #MyParliamentMyPride से आप भी करें साझा, हम करेंगे रिट्वीट

Watch Video New Parliament Building: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किया जाएगा। पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले नई संसद की पहली झलक सामने आई है।

India

oi-Sushil Kumar

Google Oneindia News
PM मोदी ने शेयर किया नई संसद का पहला Video


PM
Modi
Share
New
Parliament
Building
Video:

पीएम
मोदी
ने
नई
संसद
की
पहली
झलक
शेयर
की
है।
उन्होंने
नए
संसद
भवन
का
पहला
वीडियो
शेयर
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
नया
संसद
भवन
हर
भारतीय
को
गौरवान्वित
करेगा।
यह
वीडियो
इस
प्रतिष्ठित
इमारत
की
झलक
पेश
करता
है।
पीएम
मोदी
ने
लोगों
से
विशेष
अनुरोध
भी
किया
है।

उन्होंने
कहा
कि
इस
वीडियो
को
अपने
खुद
के
वॉयस-ओवर
के
साथ
साझा
करें,
जो
आपके
विचारों
को
व्यक्त
करता
है।
मैं
उनमें
से
कुछ
को
रीट्वीट
करूंगा।
साथ
ही
उन्होंने
कहा
कि
#MyParliamentMyPride
हैजटैग
का
इस्तेमाल
करना

भूलें।

बता
दें
कि
नए
संसद
भवन
की
पहली
झलक
सामने
सामने
आई
है।
वीडियो
में
नई
संसद
बेहद
भव्य
लग
रही
है।
संसद
के
अंदर
से
वीडियो
बनाई
गई
है।
जो
बेहद
खूबसूरत
लग
रही
है।
पीएम
मोदी
28
मई
को
नई
संसद
का
उद्घाटन
करेंगे।
उद्घाटन
से
दो
दिन
पहले
नई
संसद
की
पहली
झलक
सामने
आई
है।
अंदर
से
संसद
बहुत
बड़ी
लग
रही
है।

रविवार
यानी
28
अप्रैल
को
पीएम
मोदी
और
लोकसभा
अध्यक्ष
ओम
बिरला
इसे
राष्ट्र
को
समर्पित
करेंगे।
हालांकि,
इसके
उद्घाटन
को
लेकर
सियासत
भी
गरमाई
हुई
है।
20
से
अधिक
विपक्षी
दलों
ने
उद्घाटन
समारोह
का
बहिष्कार
किया
है।
वहीं
कुछ
राजनीतीक
दलों
ने
इसका
समर्थन
किया
है
और
उद्घाटन
समारोह
में
शामिल
होंगे।
विपक्षी
दलों
का
कहना
है
कि
इस
नए
संसद
भवन
का
उद्घाटन
पीएम
मोदी
के
बजाय
राष्ट्रपति
द्रौपदी
मुर्मू
को
करना
चाहिए

Recommended
Video

New
Parliament
Building
पहली
बार
अंदर
से
देखें,
सुंदर
इतना
कि..|
New
Sansad
Bhawan
|
वनइंडिया
हिंदी

वहीं,
एआईएमआईएम
प्रमुख
असदुद्दीन
ओवैसी
का
कहना
है
कि
ना
प्रधानमंत्री
और
ना
ही
राष्ट्रपति
को
संसद
का
उद्घाटन
करना
चाहिए।
क्योंकि
दोनों
एग्जीक्यूटिव
का
हिस्सा
हैं।
इसका
उद्घाटन
लोकसभा
अध्यक्ष
ओम
बिरला
को
करना
चाहिए।
वहीं,
इस
बीच
संसद
में
स्थापित
होने
वाले
सेंगोल
को
लेकर
भी
बहस
छिड़
गई
है।


यह
भी
पढ़ें-

नई
संसद
का
उद्घाटन:
कौन
सी
पार्टी
होगी
शामिल,
कौन
करेगी
बहिष्कार,
देखें
पूरी
लिस्ट
यहां

English summary

first glimpse of new Parliament House came see how grand it looks video


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.