
मोदी एयरवेज
– फोटो : Social Media
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी के समारोह में शामिल होने के लिए 170 भारतीय मूल के लोगों ने मेलबर्न से सिडनी चार्टर्ड प्लाइट में सफल किया। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को लेकर क्वांटस फ्लाइट मंगलवार की सुबह सिडनी पहुंची।
इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन(आईएडीएफ) के सदस्यों ने तिरंगे के रंग वाले पगड़ी पहनकर और भारतीय झंडे लहरा रहे थे। पीएम मोदी के समर्थकों ने इस उड़ान को मोदी एयरवेज नाम दिया और इस उड़ान के लिए अपने तरीके से नृत्य भी किया।
सिडनी में होने वाला समारोह का आयोजन आईएडीएफ द्वारा ही किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के गतिशील और विविध भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए आईएडीएफ द्वारा सिडनी में इस समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने आईएडीएफ को अपने बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा बताया है।
आईएडीएफ के सह संस्थापक डॉ. अमित सरवाल ने कहा- “बहुत सारे लोग समारोह स्थल के बाहर भी इंतजार में खड़े हैं, जहां वे पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।”
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पीएम मोदी के साथ दिन में इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। कल होने वाले द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर बातचीत होगी।
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने समकक्ष जेम्स मारपे के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की।