Priyanka Gandhi Karnataka पहुंचीं, BJP पर तीखा हमला, PM के 91 गालियों के जवाब में भाई राहुल से सीखने की नसीहत

प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार किया। उन्होंने पीएम मोदी पर 91 गालियां देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें भाई राहुल गांधी से सीखना चाहिए। प्रियंका ने बीजेपी पर और भी तीखे हमले बोले।

India

oi-Jyoti Bhaskar

Google Oneindia News
Priyanka Gandhi Karnataka

Priyanka
Gandhi
Karnataka
दौरे
पर
हैं।
बीजेपी
पर
तीखा
हमला
बोलते
हुए
प्रियंका
गांधी
बोलीं-
कांग्रेस
गालियों
की
लिस्ट
बनाएगी
तो
पन्ने
पर
फिट
नहीं
होंगी;
कई
किताबें
लिखनी
होंगी।

कांग्रेस
नेता
प्रियंका
गांधी
वाड्रा
ने
रविवार
को
कर्नाटक
में
चुनावी
रैली
की।
जामखंडी
में
एक
चुनावी
रैली
में
प्रियंका
ने
कहा,
अगर
कांग्रेस
भाजपा
की
तरफ
से
दी
गई
गालियों
की
सूची
बनाना
शुरू
कर
दे,
तो
कई
किताबें
लिखी
जाएंगी।

उन्होंने
कहा,
“पहली
बार
मैं
एक
ऐसे
प्रधानमंत्री
को
देख
रहा
हूं
जो
जनता
के
सामने
रोता
है
कि
उसे
गाली
दी
जा
रही
है।”
प्रधानमंत्री
जनता
के
दुखों
को
सुनने
के
बजाय
अपना
दुख
व्यक्त
करता
है।

गौरतलब
है
कि
पीएम
मोदी
ने
एक
दिन
पहले
कहा
था
कि
कांग्रेस
ने
उन्हें
91
बार
गालियां
दीं।
प्रियंका
ने
कहा,
पीएम
के
कार्यालय
में
किसी
ने
एक
सूची
बनाई
है,
लेकिन
लिस्ट
आपकी
समस्याओं
की
नहीं
है।

प्रियंका
ने
कहा,
किसी
ने
पीएम
को
कितनी
बार
गाली
दी
है,
इसकी
सूची
बनाई
गई
है।
कम
से
कम
आपने
(बीजेपी)
इसे
एक
पेज
में
फिट
कर
लिया
है।
अगर
हम
कांग्रेस
परिवार
को
दी
गई
गालियों
को
गिनने
लगे,
तो
कई
किताबें
बन
जाएंगी।

कर्नाटक
विधानसभा
चुनाव
2023
के
लिए
कांग्रेस
की
स्टार
प्रचारक
प्रियंका
गांधी
ने
कहा,
“हिम्मत
करो
मोदीजी,
मेरे
भाई
से
सीखो।
गाली,
अपमान
या
गोली
के
बावजूद
सच
का
साथ
दो।

बता
दें
कि
जैसे-जैसे
कर्नाटक
में
मतदान
का
समय
नजदीक

रहा
है।
लड़ाई
उग्र
होती
दिख
रही
है।
भाजपा
और
कांग्रेस
के
बीच
वाकयुद्ध
हो
रहा
है।
इसमें
पीएम
नरेंद्र
मोदी
और
सोनिया
गांधी
के
नाम
भी
घसीटे
जा
रहे
हैं।

कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
पीएम
मोदी
की
तुलना
सांप
से
कर
चुके।
बाद
में
खड़गे
ने
कहा,
ये
तुलना
किसी
व्यक्ति
की
नहीं,
बल्कि
बीजेपी
की
विचारधारा
के
लिए
थी।
बीजेपी
विधायक
बासनगौड़ा
यतनाल
ने
जवाब
में
सोनिया
गांधी
को
‘विषकन्या’
करार
दिया
था।

Recommended
Video

Karnataka
Election
2023
|
Priyanka
Gandhi
का
कर्नाटक
में
बड़ा
दांव
|
Congress-BJP
|
वनइंडिया
हिंदी

पीएम
मोदी
ने
शनिवार
को
सांप
के
हमले
का
जिक्र
किया
और
कहा
कि
कांग्रेस
ने
अतीत
में
बीआर
अंबेडकर
और
सावरकर
जैसे
लोगों
को
गाली
दी
है।
उन्होंने
कहा,
‘किसी
ने
लिस्ट
बनाकर
मुझे
दी
है।
कांग्रेस
अब
तक
मुझे
91
बार
अलग-अलग
तरह
से
गाली
दे
चुकी
है।’

ये भी पढ़ें-PM Modi Karnataka दौरे पर JDS पर बरसे, कहा- परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के पास कोई एजेंडा नहींये
भी
पढ़ें-PM
Modi
Karnataka
दौरे
पर
JDS
पर
बरसे,
कहा-
परिवार
की
प्राइवेट
लिमिटेड
पार्टी
के
पास
कोई
एजेंडा
नहीं

English summary

Priyanka Gandhi Karnataka Poll PM Modi 91 time abuse bhai se seekho


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.