Punjab News: कश्मीर सिंह पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम, कई आतंकी गतिविधियों में रहा है शामिल


कश्मीर सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। एजेंसी को उसे कई मामलों में तलाश है। लुधियना का रहने वाला कश्मीर सिंह भगोड़ा है। वह देशभर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल भी लोगों से साझा की और जानकारी होने पर आरोपी के बारे में सूचना देने की अपील की। आईपीसी की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) की अधिनियम की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत कश्मीर सिंह वांछित है।  


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.