Rahul Gandhi: ‘देश को बदनाम करेंगे तो चुप नहीं रहेंगे’, कानून मंत्री बोले- राहुल गांधी ने देश की बेइज्जती की


केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
– फोटो : ANI

विस्तार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनसे माफी की मांग की। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान को लेकर भाजपा माफी की मांग कर रही है। इस मुद्दे पर सदन में खूब हंगामा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को राहुल गांधी संसद आ सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। 

क्या बोले केंद्रीय कानून मंत्री?

रिजिजू ने कहा कि अगर राहुल गांधी कहते हैं और उससे कांग्रेस को परेशानी होती है तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है लेकिन अगर वह देश को बदनाम करते हैं तो देश का नागरिक होने के नाते हम चुप नहीं रह सकते। राहुल गांधी ने लंदन सेमिनार में जो कुछ कहा, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लोकतंत्र,  न्यायपालिका और देश की बेइज्जती की है। जो देश के खिलाफ बोलते हैं, उनके खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल ने फिर लंदन में सरकार पर बोला हमला, कहा- संसद में खामोश कर दिए जाते हैं विपक्ष के माइक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.