Gajendra singh Shekawat Vs Ashok gehlot : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सीएम अशोक गहलोत को राजनीति का रावण कहे जाने के बाद सियासी उफान बढ़ गया है। इसी क्रम में उनके खिलाफ चित्तौडगढ़ में एफआईआर दर्ज हुई है।

पढ़िये क्या लिखा है एफआईआर में
गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ आईपीसी धारा 143, 153ए, 295ए, 500, 504, 505 बी, 511 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि 27 अप्रैल को बीजेपी की तरफ से चौक पुराना बस स्टैंड पर एक सभा आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित किया गया था। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में गजेन्द्र सिंह सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में सार्वजनिक मंच से समाज में धार्मिक विद्वेष उत्पन्न कर भीड़ में उग्रता लाकर बलवा कारित करने के लिए लोगों को उत्प्रेरित करने का गंभीर अपराध किया, जिसे मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं में भी समर्थन किया गया है।
शेखावत के बयान का सीएम ने भी किया था पलटवार
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत को राजस्थान की राजनीति का रावण बताया था। चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जनआक्रोश रैली में शेखावत ने सीएम और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण के आखिर में शेखावत ने कहा था कि राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पेपरलीक और करप्शन पर सरकार को घेरते हुए कहा- बीजेपी सरकार आने पर इसकी सीबीआई जांच होगी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के रावण बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो गजेंद्र सिंह शेखावत को राम कह दूंगा, पहले वो राम की तरह व्यवहार तो करें। सीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बीजेपी के नेता अब झल्ला कर मेरे बारे में अपशब्द कहने पर लगे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप