
Top Bahadur Rayamajhi
– फोटो : ANI
विस्तार
नेपाल में शरणार्थी घोटाले में अभियोजकों ने बुधवार को एक अदालत में 30 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया। आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी, पूर्व गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड और प्रमुख अधिकार कार्यकर्ता टेक नाथ रिजाल समेत कई राजनेता शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने नेपाली नागरिकों से पैसे लिए और बदले में उन्हें पात्र भूटानी शरणार्थियों के रूप में उनकी पहचान बताने वाले दस्तावेज उपलब्ध कराने का वादा किया था, ताकि उन्हें दूसरे देशों में शरण मिल सके।
इस मामले ने नेपाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है, क्योंकि गिरफ्तार राजनेता सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों के हैं। हफ्तों की जांच के बाद अभियोजकों ने काठमांडू जिला अदालत में मामला दर्ज कराया है। कार्यकर्ता रिजाल ने भूटान में अल्पसंख्यक नेपालियों के अधिकारों के लिए अभियान चलाया था और उन्हें भूटानी सरकार ने कई साल जेल में भी रखा था और बाद में नेपाल निर्वासित कर दिया था। पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश कर रही है।
नेपाल शरणार्थी घोटाला