
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के बर्थडे पर पोस्ट किया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज 36 साल के हो गए। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने अब तक अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को खूब एंटरटेन किया है। आज उनके 36वें जन्मदिन के अवसर पर फैंस और साथी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया। हालांकि, इस बीच एक बर्थडे विश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का रोहित के लिए पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित और चहल के बीच गहरी दोस्ती है और ऑन-फील्ड भी वह अपनी दोस्ती को जगजाहिर करते रहते हैं।