चीनी ड्रोन को मार गिराने की घटना यूक्रेन पर रूस के बीच जारी जंग के पैटर्न को बदलने का संकेत बताया जा रहा है। दो दिन पहले रूस की ओर से अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन को काला सागर में मार गिराया गया था।
International
oi-Sanjay Kumar Jha

(Photo:
Representational)
रूस
और
यूक्रेन
के
बीच
एक
साल
से
भी
अधिक
समय
से
जंग
जारी
है।
दोनों
ही
देशों
की
ओर
से
इस
युद्ध
में
ड्रोन
का
प्रयोग
किया
जा
रहा
है।
रूस
ने
तो
धड़ल्ले
से
ईरान
में
बने
कामिकेज
ड्रोन
का
इस्तेमाल
यूक्रेन
में
तबाही
लाने
के
लिए
किया
है।
लेकिन
रूस
और
यूक्रेन
के
बीच
चल
रही
इस
जंग
में
अचानक
चीनी
ड्रोन
की
भी
एंट्री
हो
गई
है।
यूक्रेनी
सेना
ने
बीते
रविवार
को
पूर्वी
यूक्रेन
में
एक
आधुनिक
और
हथियारबंद
चीन
निर्मित
मुगिन-5
ड्रोन
को
मार
गिराया
है।
इस
ड्रोन
में
करीब
20
किलोग्राम
का
बम
भी
था।
एके-47
से
किया
ढेर
सीएनएन
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
यूक्रेन
की
टेरिटोरियल
डिफेंस
फोर्स
की
111वीं
ब्रिगेड
के
लड़ाकों
ने
शनिवार-रविवार
की
मध्य
रात्रि
में
करीब
2
बजे
ड्रोन
की
आवाज
सुनी
थी।
इसके
बाद
एक
ड्रोन
को
बेहद
कम
ऊंचाई
पर
उड़ते
हुए
देखा
गया।
जिसके
बाद
सेना
ने
इस
संदिग्ध
ड्रोन
को
एके-47
राइफल
से
गोलियां
बरसाकर
नष्ट
कर
दिया।
खुद
कंपनी
ने
भी
की
पुष्टि
इसकी
जांच
के
बाद
पाया
गया
कि
ये
जियामेन
स्थित
एक
चीनी
कंपनी
मुगिन
लिमिटेड
द्वारा
निर्मित
मुगिन-5
ड्रोन
है।
यह
ड्रोन
मुगिन
लिमिटेड
ने
ही
बनाया
है
इसकी
पुष्टि
खुद
कंपनी
ने
भी
की
है।
कंपनी
ने
कहा
कि
स्लोवियानस्क
शहर
में
नष्ट
हुआ
ड्रोन
उसका
ही
था
और
यह
बेहद
दुर्भाग्यपूर्ण
घटना
है।
रूस
पर
पहले
भी
लगा
आरोप?
यूक्रेन
युद्ध
शुरू
होने
के
बाद
से
ही
रूस
पर
लगातार
आरोप
लगता
रहा
है
कि
वह
कॉमर्शियल
ड्रोन
का
हमले
के
लिए
इस्तेमाल
कर
रहा
है।
इस
घटना
के
बाद
रूस
पर
ये
शक
और
भी
गहरा
गया
है।
इस
ड्रोन
को
गिराए
जाने
पर
अब
तक
रूस
के
रक्षा
मंत्रालय
ने
कोई
बयान
नहीं
दिया
है।
क्यों
कहा
जाता
है
अलीबाबा
ड्रोन?
मुगिन-5
ड्रोन
को
इसे
अलीबाबा
ड्रोन
भी
कहा
जाता
है,
क्योंकि
यह
चीन
के
ई-कॉमर्स
प्लेटफार्म
अलीबाबा
और
ताओबाओ
पर
आसानी
से
15,000
डॉलर
में
खरीदा
जा
सकता
है।
यूक्रेनी
सेना
ने
ये
साफ
कर
दिया
कि
इस
ड्रोन
में
कोई
कैमरा
नहीं
लगा
था,
जिसका
अर्थ
है
कि
इसका
उपयोग
निगरानी
के
लिए
नहीं
किया
जा
रहा
था।
इमरान
खान
को
इस्लामाबाद
हाईकोर्ट
से
राहत,
लाहौर
हाईकोर्ट
के
लिए
हुए
रवाना,
हजारों
समर्थक
भी
साथ
Recommended
Video
Russia-USA
Tension:
अमेरिकी
ड्रोन
और
रूसी
फाइटर
जेट
में
टक्कर,
दोनों
देशों
में
तनाव
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Ukraine army shoots down China-made retrofitted and weaponized Mugin-5 drone