बोले, दुर्भाग्यपूर्ण है विवाद
नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला में मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर विपक्षी दलों की रवैए को गलत बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि राजनीति में लिप्त होने की एक सीमा होनी चाहिए। कम से कम ऐसे अवसरों पर पूरे देश को एक साथ आना चाहिए और इस त्योहार को मनाना चाहिए। इससे पहले विदेश मंत्री वडोदरा पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत हुआ था। इसके बाद विदेश मंत्री सड़क मार्ग से नर्मदा जिले के लिए रवाना हुए थे। विपक्षी दलों का तर्क है कि संसद के नये भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए क्योंकि वह न केवल गणराज्य की प्रमुख हैं, बल्कि संसद की भी प्रमुख हैं क्योंकि वह उसे आहूत करती हैं, सत्रावसान करती हैं और उसे संबोधित करती हैं। जयशंकर ने कहा कि मेरा मानना है कि नये संसद भवन के उद्घाटन को लोकतंत्र के त्योहार के रूप में लिया जाना चाहिए और इसका जश्न उसी भावना से मनाया जाना चाहिए। इसे विवाद का विषय नहीं बनाना चाहिए। अगर यह विवाद का विषय बन जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
अहमदाबाद में खत्म होगा दौरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर इससे पहले विदेश मंत्री वडोदरा पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत हुआ था। इसके बाद विदेश मंत्री सड़क मार्ग से नर्मदा जिले के लिए रवाना हुए थे। अपने गुजरात दौरे में, जयशंकर का नर्मदा जिले के उन चार गांव जाने का कार्यक्रम है, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। विदेश मंत्री अपने गुजरात दौरे के आखिर में अहमदाबाद पहुंचेंगे और यह पर शहर एक विश्वविद्यालय में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। एस जयशंकर गुजरात से ही राज्यसभा के सांसद हैं। वे पहले भी गुजरात के दौरे करते आए हैं। इस बार वे अपने गोद लिए हुए गांवों को देखने पहुंचे हैं।