Salman Khan: बिना शादी किए पिता बनना चाहते थे सलमान खान, लेकिन इस वजह से अधूरे गए अरमान

सलमान खान ने खुलासा किया कि, वह करण जौहर की तरह बिना शादी किए पिता बनना चाहते थे। लेकिन तभी भारत में कानून बदल गया।

Entertainment

oi-Samridhi Arora

Google Oneindia News
Salman Khan


Salman
Khan
Planning
Child:

बॉलीवुड
के
दबंग
सलमान
खान
इन
दिनों
खूब
सुर्खियां
बटोर
रहे
हैं।
हाल
ही
में
उनकी
फिल्म
किसी
का
भाई
किसी
की
जान
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हुई।
जिसे
फैंस
की
ओर
से
मिला-जुला
रिस्पॉन्स
मिल
रहा
है।
इन
सबके
बीच
एक्टर
हाल
ही
में
आप
की
अदालत
में
पहुंचे।
जहां
अपनी
निजी
जिंदगी
से
जुड़े
कई
सवालों
के
जवाब
दिए।


पिता
बनना
चाहते
थे
सलमान
खान

हाल
ही
में
आप
की
अदालत
में
पहुंचे
सलमान
खान
से
रजत
शर्मा
ने
कई
सवाल
किए।
इस
दौरान
उन्होंने
सलमान
से
ऐसा
सवाल
किया
जिसे
सुनकर
मौजूदा
सभी
लोग
हैरान
रह
गए।
दरअसल,
रजत
शर्मा
ने
अभिनेता
से
पूछा
कि,
करण
जौहर
बिना
शादी
के
पिता
बन
गए
क्या
आपने
कभी
इस
बारे
में
सोचा?


इस
वजह
से
अधूरे
रह
गए
अरमान

सलमान
खान
ने
मजाकिया
अंदाज
में
इस
सवाल
का
जवाब
देते
हुए
कहा,
‘मैं
भी
यही
करने
का
प्रयास
कर
रहा
था,
लेकिन
तभी
कानून
बदल
गया।
मुझे
बच्चे
काफी
पसंद
हैं
लेकिन
जब
भी
किड्स
घर
आते
हैं
तब
मां
भी
आती
हैं।
मेरे
पास
पूरा
जिला
है।
पूरा
गांव
है
लेकिन
मेरे
बच्चे
की
मां
मेरी
पत्नी
होगी।’
इसके
अलावा
सलमान
खान
ने
कई
मुद्दों
पर
दिलचस्प
जवाब
दिया।


सलमान
खान
का
वर्कफ्रंट

हाल
ही
में
सलमान
खान
की
फिल्म
‘किसी
का
भाई
किसी
की
जान’
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हुई।
इस
फिल्म
से
एक्टर
ने
चार
साल
बाद
बड़े
पर्दे
पर
वापसी
की।
हालांकि
फिल्म
को
सिर्फ
सलमान
खान
की
वजह
से
पसंद
किया
जा
रहा
है।
फैंस
को
कहानी
कुछ
खास
इंप्रेस
नहीं
कर
पाई।
बॉक्स
ऑफिस
पर
यह
फिल्म
ठीक-ठाक
प्रदर्शन
कर
रही
है।
इसके
बाद
सलमान
खान
कैटरीना
कैफ
के
साथ
अपनी
अगली
फिल्म
टाइगर
3
में
नजर
आएंगे।
जो
कि,
इस
साल
दिवाली
पर
रिलीज
होगी।

ये भी पढ़ें: धमकी की वजह से बढ़ाई सुरक्षा के चलते परेशानियां झेलते हैं सलमान खान, बोले- 'इतनी बंदूकें मेरे चारों ओर होती..'ये
भी
पढ़ें:
धमकी
की
वजह
से
बढ़ाई
सुरक्षा
के
चलते
परेशानियां
झेलते
हैं
सलमान
खान,
बोले-
‘इतनी
बंदूकें
मेरे
चारों
ओर
होती..’

Recommended
Video

Salman
Khan
के
बाद
Rakhi
Sawant
को
Lawrence
Bishnoi
गैंग
की
तरफ
से
धमकी
भरा
मैसेज|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

salman khan reveals he had plan to be father but then law changed

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.