Sameer Khakhar: नहीं रहे अभिनेता समीर खख्खर, दूरदर्शन के सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के किरदार से हुए थे मशहूर

दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता समीर खख्खर का निधन हो गया है। समीर खख्खर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद समीर को बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी से जंग हार गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.