
शेयर बाजार
– फोटो : iStock
घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को 344.29 (-0.59%) अंकों की गिरावट के साथ 57,555.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 71.15 (-0.42%) अंकों की गिरावट के साथ 16,972.15 अंकों पर पहुंच गया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियां का कुल मार्केट कैप घटकर 15 मार्च को 255.76 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि बीते 9 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 264.30 लाख करोड़ रुपये था। ऐसे में पिछले पांच दिनों के दौरान निवेशकों को करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद घरेलू बाजार ने बढ़त गंवाई
बुधवार के दिन शुरुआती कारोबार के दौरान बजार में मजबूती दिख रही है। उस दौरान बाजार 500 अंकों तक उछला था। लेकिन अमेरिका के वायदा बाजारों और यूरोपीय बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट दिखी। 15 मार्च 2023 के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में बिकवाली का सबसे बड़ा कारण बैंकिंग सेक्टर के शेयर रहे। आईटी, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी कमजोरी दिखी।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर