Smriti Mishra: मुंशी जी… इतना खुश हूं कि चाहो तो इस्तीफे पर करवा लो हस्ताक्षर; DSP की बेटी बनीं आईएएस


पिता राजकुमार मिश्रा और बेटी स्मृति मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपीएससी के परिणाम में बेटी की चौथी रैंक आने की सूचना सीओ (द्वितीय) राजकुमार मिश्रा को मंगलवार दोपहर उस वक्त मिली जब वह एसएसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। खुशी में वह कुर्सी से उछल पड़े। फोन पर बात करते हुए वे कभी भावुक होते तो कभी अचानक बेअंदाज हो जाते। कोई समझ नहीं पा रहा था कि सीओ साहब को अचानक हुआ क्या? बातचीत के दौरान कोई फाइलों पर हस्ताक्षर कराने आया तो बोल पड़े, मुशी जी… इतना खुश हूं कि चाहो तो आज इस्तीफे पर हस्ताक्षर करवा लो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.