Surging Covid Cases: कोरोना केस में उछाल से चिंता गहराई, केंद्र ने राज्यों को लेटर लिखा, संक्रमण रोकने की अपील

कोरोना संक्रमण बढ़ने से चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लेटर लिखा है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने पत्र में राज्यों से कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उपाय करने की अपील की है। जानिए पूरा मामला

India

oi-Jyoti Bhaskar

Surging Covid Cases

Surging
Covid
Cases:
बढ़ते
कोविड-19
संक्रमण
के
बीच
केंद्र
ने
संक्रमण
को
रोकने
के
लिए
6
राज्यों
को
पत्र
लिखा
है।
पत्र
में
राज्यों
को
सूक्ष्म
स्तर
(जिला
और
उप-जिलों)
पर
कोविड-19
की
जांच
करने
की
सलाह
दी
गई
है।
कोविड-19
के
मामलों
में
वृद्धि
का
संज्ञान
लेते
हुए
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्रालय
ने
राज्यों
को
संक्रमण
रोकने
पर
फोकस
करने
को
कहा।

केंद्रीय
स्वास्थ्य
सचिव
ने
बुधवार
को
महाराष्ट्र,
गुजरात,
तेलंगाना,
तमिलनाडु,
केरल
और
कर्नाटक
को
पत्र
लिखकर
परीक्षण,
उपचार,
ट्रैकिंग
और
टीकाकरण
पर
जोर
देने
को
कहा।
हेल्थ
मिनिस्ट्री
ने
इन
छह
राज्यों
से
कहा
कि
घातक
और
वायरल
कोरोना
संक्रमण
में
अचानक
वृद्धि
को
नियंत्रित
करने
पर
ध्यान
देना
चाहिए।

इससे
पहले
स्वास्थ्य
सचिव
राजेश
भूषण
ने
शनिवार
को
भी
राज्यों
और
केंद्र
शासित
प्रदेशों
को
पत्र
लिखकर
कुछ
राज्यों
में
कोविड
परीक्षण
सकारात्मकता
दर
में
धीरे-धीरे
वृद्धि
का
संकेत
दिया
था।
उन्होंने
इसे
चिंताजनक
मुद्दा
बताते
हुए
कहा
था
कि
इस
पर
तुरंत
ध्यान
देने
की
जरूरत
है।

अब
बुधवार
को
6
राज्यों
को
भेजे
गए
लेटर
में
स्वास्थ्य
मंत्रालय
ने
कहा,
“ऐसे
कुछ
राज्य
हैं
जिसमें
कोरोना
के
अधिक
मामले
सामने

रहे
हैं।
इनसे
संक्रमण
के
कोरोना
संक्रमण
के
स्थानीय
प्रसार
की
आशंका
है।
संकेत
के
मद्देनजर
सरकार
ने
संक्रमण
को
रोकने
और
जोखिम
मूल्यांकन-आधारित
दृष्टिकोण
का
पालन
करने
की
जरूरत
पर
जोर
दिया
है।
सरकार
ने
कोरोना
महामारी
के
खिलाफ
लड़ाई
में
अब
तक
मिले
लाभ
को

गंवाने
की
अपील
की।

गौरतलब
है
कि
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्रालय
ने
गुरुवार
सुबह
जो
आंकड़े
अपडेट
किए
हैं,
इसके
अनुसार,
चार
महीने
के
अंतराल
के
बाद
एक
दिन
में
700
से
अधिक
कोविड
मामले
दर्ज
किए
गए।
इसके
बाद
देशभर
में
एक्टिव
कोरोना
केस
4,623
तक
पहुंच
गए।
700
से
अधिक
मामले
इससे
पहले
भारत
में
पिछले
साल
12
नवंबर
को
(734)
दर्ज
किए
थे।

राज्यों
को
लिखे
लेटर
में
केंद्र
सरकार
की
तरफ
से
कहा
गया
है,
“यह
जरूरी
है
कि
राज्य
को
कड़ी
निगरानी
रखनी
चाहिए
और
संक्रमण
के
उभरते
प्रसार
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
चिंताजनक
किसी
भी
क्षेत्र
में
जरूरी
होने
पर
एहतियात
बरतना
चाहिए।”
स्वास्थ्य
मंत्रालय
की
तरफ
से
राज्यों
को
सूक्ष्म
स्तर
(जिला
और
उप-जिलों)
पर
कोविड
की
स्थिति
की
जांच
करने
और
कोविड-19
के
त्वरित
और
प्रभावी
प्रबंधन
के
लिए
आवश्यक
उपायों
के
कार्यान्वयन
पर
ध्यान
केंद्रित
करने
की
सलाह
भी
दी
गई
है।

Recommended
Video

सावधान:
फिर
हुआ
कोरोना
विस्फोट,
इन
तीन
जिलों
में
सर्वाधिक
केस

स्वास्थ्य
मंत्रालय
की
वेबसाइट
के
अनुसार,
भारत
में
एक्टिव
कोरोना
केस
कुल
संक्रमणों
का
केवल
0.01
प्रतिशत
शामिल
है।
राष्ट्रीय
कोविड-19
रिकवरी
दर
98.80
प्रतिशत
है।
कोरोना
महामारी
से
उबरने
वालों
की
संख्या
बढ़कर
4,41,57,297
हो
गई,
जबकि
मृत्यु
दर
1.19
प्रतिशत
दर्ज
की
गई।
राष्ट्रव्यापी
कोरोना
टीकाकरण
अभियान
के
तहत
देश
में
अब
तक
कोविड-19
टीके
की
220.64
करोड़
खुराकें
दी
जा
चुकी
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
Congress
Adani
Row:
विरोध-प्रदर्शन
में
नोटों
की
माला
पहनकर
पहुंचा
‘दूल्हा’,
बन
गई
गेंद
जैसी
हालत,
VIDEO

English summary

Surging Covid Cases health ministry secretary Rajesh Bhushan letter to six states

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.