Telangana
Secundrabad
Fire
News:
तेलंगाना
के
सिंकदराबाद
के
स्वप्नलोक
कॉम्प्लेक्स
में
लगी
भीषण
अब
मातम
में
बदल
गई
है।
गरुवार
की
शाम
लगभग
7:30
बजे
शॉर्ट
सर्किट
के
कारण
आग
लगने
की
घटना
में
अब
तक
6
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है।
नॉर्थ
जोन
डीसीपी
चंदना
दीप्ति
ने
शुक्रवार
तड़के
अपडेट
देते
हुए
कहा,
”4
लड़कियों
और
2
लड़कों
समेत
अब
तक
6
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है,
आग
लगने
के
वक्त
ये
लोग
अंदर
फंसे
हुए
थे।
जब
तक
उन्हें
बाहर
निकाला
गया,
तब
तक
उनकी
हालत
गंभीर
थी
और
अस्पताल
में
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया
गया।
हमने
7
लोगों
को
रेस्क्यू
भी
किया
है।”
Telangana Fire: तेलंगाना के सिंकदराबाद में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 4 लड़कियों सहित 6 की मौत
