The Kerala Story: नहीं थम रही ‘द केरल स्टोरी’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 200 करोड़ किया आंकड़ा पार


The
Kerala
Story
Box
Office
Collection:

फिल्म
‘द
केरल
स्टोरी’
जब
से
रिलीज
हुई
है
तभी
से
फिल्म
को
लेकर
विवाद
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रहा।
ऐसे
में
किसी
को
उम्मीद
नहीं
होगी
कि
फिल्म
इस
तरह
बॉक्स
ऑफिस
धमाल
मचाएगी।
बता
दें
कि,
फिल्म
ने
18वें
दिन
200
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया
है।
इसी
के
साथ
साल
दी
दूसरी
सुपरहिट
फिल्म
बन
गई
है।



केरल
स्टोरी
ने
किया
200
करोड़
का
आंकड़ा
पार


केरल
स्टोरी
को
लेकर
काफी
बवाल
मचा
है।
फिल्म
को
पश्चिम
बंगाल
और
तमिलनाडू
में
बैन
कर
दिया
गया
था।
लेकिन
इसके
बावजूद
फिल्म
हर
रोज
बॉक्स
ऑफिस
ताबड़तोड़
कमाई
कर
रही
है।
इसी
के
साथ
फिल्म
ने
तीन
हफ्ते
में
200
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
सोमवार
को

केरल
स्टोरी
ने
5.50
करोड़
का
कलेक्शन
किया।
जिसके
बाद
कुल
मिलाकर
फिल्म
की
कमाई
अब
204
करोड़
रुपये
का
हो
गया
है।


दृश्यम
2
को
भी
पछाड़ा

अजय
देवगन
की
फिल्म
दृश्यम
2
की
तुसना
में

केरल
स्टोरी
ने
सिर्फ
18
दिन
में
200
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया
था।
जबकि
दृश्यम
2
को
23
दिन
का
समय
लगा
था।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
फिल्म
पठान,
दृश्यम
2,
तू
झूठी
मैं
मक्कार
के
बाद

केरल
स्टोरी
5वीं
सुपरहिट
फिल्म
बनी
है।
ये
कहना
गलत
नहीं
होगा
कि
जिस
तरह

केरल
स्टोरी
ताबड़तोड़
कमाई
कर
रही
है
तो
आने
वाले
दिनों
में
यह
फिल्म
250
करोड़
का
भी
आंकड़ा
पार
कर
लेगी।
अब
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
फिल्म
और
कितने
रिकॉर्ड
तोड़
पाती
है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.