Ukraine Maa Kali: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट की मां काली की आपत्तिजनक फोटो, भारत में हिंदुओं का फूटा गुस्‍सा

कीव: पाकिस्‍तान को हथियार देने वाले यूक्रेन ने अब एक ऐसी हरकत कर दी है जिसके बाद भारतीयों का पारा सांतवें आसमान पर है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक ऐसी फोटोग्राफ को ट्वीट किया गया है जिसने भारतीयों खासकर हिंदुओं को काफी नाराज कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो को शेयर किया गया है। भारत के ट्विटर यूजर्स इसे अपमानजनक और ‘हिंदूफोबिक’ करार दे रहे हैं। साथ ही वो विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस पर एक्‍शन लेने की मांग कर रहे हैं।

30 अप्रैल को ट्वीट की फोटो
आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU की तरफ से 30 अप्रैल को जो फोटो ट्वीट की गई है उसे ‘वर्क ऑफ आर्ट’ कैप्‍शन के साथ शेयर किया गया है। इस फोटो में मां काली को हॉलीवुड की एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है। मर्लिन मुनरो की तरह चेहरे वाली मां काली का चेहरा ब्‍लास्‍ट से हुए धुंए में नजर आ रहा है। उनकी जीभ बाहर है और गले में खोपड़‍ियों की माला है। इस फोटोग्राफ ने हिंदुओं को खासा नाराज कर दिया है। वो कह रहे हैं कि यही वजह है जो भारत से यूक्रेन को किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

यूजर्स बोले बेहद घिनौनी हरकत
एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस तरह से मां काली का मजाक उड़ाए जाने पर काफी दुखी हूं जो हिंदुओं में काफी पूजनीय हैं। यह संवेदनहीनता और अज्ञानता का घोर प्रदर्शन है। मैं उनसे आपत्तिजनक सामग्री हटाने और माफी मांगने की मांग करता हूं। सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान सर्वोपरि है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के कार्टून बनाने और हमारी आस्था का अपमान करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए! बेहद घिनौनी कोशिश।’

मस्‍क और जयशंकर से की मांग

भारत में कई नाराज ट्विटर यूजर्स ने सीईओ एलन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने इन दोनों से यूक्रेन के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुछ समय बाद ही इस फोटोग्राफ को और ट्वीट को हटा लिया गया था। लेकिन तब तक इसका स्‍क्रीन शॉट वायरल हो चुका था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.