Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के खास गुर्गे गुड्डू को STF ने उठाया, घर पर रुके थे 3 संदिग्‍ध

कौशांबी के नेवारी गांव में रहने वाले महमूद उर्फ गुड्डू रायफल को यूपी एसटीएफ टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 12 साल पहले उस पर जानलेवा हमला करने समेत कई मामले दर्ज हुए थे। उसके घर तीन संदिग्‍ध लोग रुके हुए थे। उनको भी पकड़ लिया गया है।

 

हाइलाइट्स

  • अतीक अहमद का खास गुर्गा गुड्डू रायफल कौशांबी से पकड़ा गया
  • उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद तीन लोग गुड्डू के घर रुकने आए थे
  • गुड्डू रायफल से पूछताछ कर फरार शूटरों की जानकारी ली जा रही
प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल हत्‍याकांड की जांच कर रही यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर रात पुलिस ने कौशांबी के नेवारी गांव में दबिश देकर अतीक अहमद गैंग के गुर्गे महमूद उर्फ गुड्डू रायफल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्‍या के बाद तीन संदिग्‍ध लोग उसके यहां ठहरे थे। एसटीएफ ने उन तीनों को भी हिरासत में ले लिया है। गुड्डू रायफल का अतीक के यहां आना जाना था। उसके खिलाफ करीब 12 साल पहले गैस एजेंसी में लूटपाट, मूर्ति चोरी और जानलेवा हमले करने के केस दर्ज हुए थे।

बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्‍या के बाद तीन लोग चारपहिया वाहन से नेवारी गांव आए थे और गुड्डू रायफल के यहां ठहरे थे। एसटीएफ को उसके बारे में सुराग लगा और मंगलवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया। कहा जा रहा है कि गुड्डू रायफल के यहां जो तीन संदिग्‍ध ठहरे थे, वे एसटीएफ टीम को देखकर जंगल में छिप गए थे। गौरतलब है कि एसटीएफ टीम पांच राज्‍यों में लगातार दबिश दे रही है।

सिर्फ 2 शूटर मारे गए, बाकी का पता नहीं

कुछ दिन पहले प्रयागराज में दो शूटरों को मार गिराया गया था। इसके अलावा अतीक गैंग के कई गुर्गें गिरफ्तार भी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद बहराइच के रास्‍ते नेपाल भाग गया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि असद गुजरात के किसी सेफ हाउस में मौजूद है। इसी तरह बमबाम गुड्डू मुस्लिम के पश्चिमी यूपी में छिपे होने की बात आई है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि एसटीएफ को उसकी लोकेशन बरेली में मिली है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.