UP Board Result Assessment: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज की ओर से आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कुल 58 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इन परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया जा रहा है।
UP Board Result मूल्यांकन कार्य अप्रैल में होगा पूरा
यूपी एमएसपी की योजना के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पूरा होने की संभावना है। नियमानुसार, परीक्षा समाप्ति के 40 दिनों के अंदर परिणाम आ सकता है। ऐसे में मई में इसके आने की संभावना है। यूपी बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि 18 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा, जो एक या दो अप्रैल तक पूरा हो सकता है। परीक्षा समाप्त होने के 40 दिनों के अंदर सामान्यता रिजल्ट आ जाता है। ऐसे में मई के शुरूआती सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है।
UP Board Result कंट्रोल रूम से होगी मूल्यांकन की निगरानी
मुख्यालय से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की निगरानी की जाएगी। परीक्षकों को मोबाइल मूल्यांकन कक्ष के बाहर ही जमा करना होगा। केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली गई हैं। मूल्यांकन 18 मार्च से किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उत्तर-पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। परीक्षकों को मोबाइल मूल्यांकन कक्ष के बाहर ही जमा करना होगा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य होगा। जिसका जायजा शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर ही ले सकेंगे।
UP Board Result मूल्यांकन प्रक्रिया में कई बदलाव हुए
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर परीक्षा के मूल्यांकन में कई बदलाव किए गए हैं। शासन ने मूल्यांकन से नदारद रहने वाले परीक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। शासन के प्रमुख सचिव वर्ष 2023 के मूल्यांकन कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
-
प्रमुख सचिव रोजाना मूल्यांकन, परीक्षकों से संबंधित जानकारी लेंगे। मूल्यांकन में ढील मिलने पर हाथ के हाथ कार्रवाई होगी।
-
डीआईओएस हर मूल्यांकन केंद्र का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। कक्षों में जाकर जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का रैंडम निरीक्षण करेंगे।
-
मूल्यांकन से नदारद रहने वाले परीक्षकों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
-
हाई स्कूल के परीक्षक को अधिकतम 50 उत्तर पुस्तिका तथा इंटर के परीक्षा को अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिका जांचने को दी जाएंगी।
-
मूल्यांकन का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे निर्धारित है। कोई भी परीक्षक शाम पांच बजे से पहले मूल्यांकन केंद्र नहीं छोड़ेगा।
UP Board 2023 दोबारा आयोजित नहीं करनी पड़ी परीक्षा
नकल माफियाओं ने इस बार विभिन्न स्कूलों से काफी संख्या में फर्जी फार्म भरवाया था। इन कॉलेजों को काली सूची में डालकर उनकी मान्यता वापस लेने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। इस बार प्रश्न-पत्रों को चार परत वाले मजबूत बंधन में रखा गया था। इसका परिणाम यह रहा कि कहीं से भी गलत प्रश्न-पत्र का लिफाफा नहीं खुला। इसकी वजह से दोबारा परीक्षा कराने के झंझट से बोर्ड बचा और राजस्व का नुकसान नहीं हुआ।