UP Politics: समाजवादी पार्टी चाहे टापू पर अधिवेशन कर ले… Keshav Maurya का Akhilesh Yadav पर करारा तंज

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव में भाग लेने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। केशव मौर्य ने कहा कि वह चाहे टापू मे जाकर अधिवेशन कर लेकिन समाजवादी पार्टी स्माप्तवादी पार्टी है कुछ होने वाला नहीं है। केशव मौर्या शनिवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले में शामिल होने के लिए आए थे।

किसान मेले में शामिल होने आए थे उन्नाव
इस दौरान केशव मौर्या ने मेले में मौजूद किसानों से जानकारी ली है और मिलेट्स महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज को पैदा करें और इस अनाज को पैदा करने में कम समय में कम लागत में इस फसल को तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा इसको लेकर दिए जानकारियां भी साझा की हैं और सपा पर कई सवालों को लेकर तंज कसा है।

पहले के पीएम बैसाखियों पर चलते थे-केशव
केशव ने कहा की पहले के प्रधानमंत्री जो इनकी बैशाखियों पर चलते थे पहले के प्रधानमंत्री 1 रुपये भेजते थे तो संसद में खड़े होकर कहते थे उसमें से 15 पैसा लोगों तक पहुंचता था शेष 85% पैसा कौन खा रहा था और 60 साल तक खाया है।आज उनके यहां छापे पड़ रहे हैं इतने बड़े-बड़े हाल में नोट की गड्डियां मिल रही है सोने के जेवरात मिल रहे हैं कीमती महीनों के दस्तावेज मिल रहे हैं उनके यंहा छापे पड़ रहे हैं बहुत अच्छा है देश वासी, प्रदेश वासी जनता खुश है जो नाराज है उन्होंने देश को लूटा है।

‘हड़ताल वापस लें बिजली कर्मचारी’
बिजली कर्मियों की हड़ताल पर केशव ने कहा कि उनसे कह दिया गया है कि वह हड़ताल से वापस आए नहीं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केशव पर बड़ा हमला, योगी को भी ललकारा… सदन में पल्लवी पटेल का ये रूप न देखा होगा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.