UPSC टॉपर इशिता किशोर के बारे में सोशल मीडिया पर ये क्या सर्च हो रहा, कोई जाति ढूंढ रहा तो कोई उम्र

UPSC Topper 2022 Ishita Kishore Cast : बिहार में एक बार फिर से खुशी का माहौल है। इस दफे बेटियों ने यूपीएससी परचम लहरा दिया है। लेकिन इसी खुशी में कुछ लोग यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की जाति ढूंढने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर आते ही आपको ऐसे पोस्ट दिखने शुरू हो जाएंगे।

 

UPSC Topper List 2022 : बिहार में यूपीएससी टॉपरों की जाति बताई जा रही है। जब से यूपीएससी 2022 टॉपर लिस्ट आई है, तभी से सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे पोस्ट की भरमार है। हमने भी कुछ ऐसे ही पोस्ट देखे। हद देखिए कि यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को अलग-अलग पोस्ट में अलग-अलग जातियों का बताया जा रहा है। कोई उन्हें कायस्थ बता रहा है तो कोई यादव। हाल ये है कि बाकी बिहारी यूपीएसपी टॉपरों की जाति वाले पोस्टों से सोशल मीडिया रंगा पड़ा है। कुछ पोस्ट में तो बकायदा जाति के नाम से लिस्ट जारी कर दी गई है, कि फलां टॉपर्स इस जाति के हैं।

जात न पूछो सिविल सर्विस टॉपर की

अरे भाई, वो सिविल सर्विसेज के टॉपर हैं। किसी जाति के नहीं, अभी वो अपनी खुशी को ढंग से मना भी नहीं पाए हैं। लेकिन लोगों ने उनकी जाति और उम्र ढूंढना शुरू कर दिया है। जैसे देखिए ये फेसबुक पोस्ट। इसमें फेसबुक यूजर सूरज यादव लिखते हैं कि ‘इशिता किशोर यादव जी को UPSC Exam में प्रथम आने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’

upsc topper cast 1

अब अगले फेसबुक यूजर से मिलिए। आवेश तिवारी नाम के इस यूजर ने पोस्ट किया है ‘बड़ा खुलासा, सिविल सर्विसेज टॉपर इशिता किशोर कायस्थ नहीं, मुजफ्फरपुरिहा कुशवाहा हैं। ‘ देखिए इनका पोस्ट

WhatsApp Image 2023-05-25 at 10.14.24 AM.

आइए अब आपको एक और फेसबुक यूजर से मिलाते हैं। राजेश चौधरी ने तो अपने फेसबुक पोस्ट में ये दावा कर दिया कि यूपीएससी टॉपर दलित समाज से हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘जिस समाज को अछूत माना जाता था, उसे पीने का भी अधिकार नहीं था। आज उसी समाज की बेटियां समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रही हैं। आईएएस टॉपर टीना डाबी के बाद एक और दलित बहन इशिता किशोर बनीं आईएएस टॉपर। बधाइयां नहीं रुकनी चाहिएं।’

WhatsApp Image 2023-05-25 at 10.14.33 AM.

ऐसे ही पोस्टों से पटा पड़ा सोशल मीडिया

यूपीएससी टॉपर की जाति से जुड़े ऐसे ही पोस्टों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है। ऊपर के ये पोस्ट तो बकायदा स्क्रीन शॉट लेकर वायरल भी किए गए हैं। इसमें एक यूजर ने यहां तक लिखा कि बस अब कुछ ही जातियां बाकी रह गई हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.