UPSC Exam: IAS से डीएम बनने में कितने साल लगते हैं? सचिव की कुर्सी कब? जानें सटीक जानकारी यहां

How to Become DM: डीएम (DM) की फुल फॉर्म District Magistrate होती है जिसे हिंदी में जिला अधिकारी कहते है। जिला अधिकारी एक जिले के मुख्य कार्यकारी होते हैं। वह जिले के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेदार है।

India

oi-Sanjeev Kumar

Google Oneindia News
How to Become DM

IAS
to
DM
Promotion:
डीएम
(DM)
जिसका
मतलब
जिलाधिकारी
होता
है,
पूरे
जिले
का
सर्वोच्च
अधिकारी
होता
है।
DM
एक
उच्च
पदस्थ
प्रशासनिक
अधिकारी
होता
है,
जिसके
अधीन
जिले
के
सभी
विभाग
आते
हैं।
जिलाधिकारी
भी
भारत
में
एक
बहुत
लोकप्रिय
पद
है।
हर
साल
लाखों
उम्मीदवार
डीएम
बनने
के
लिए
यूपीएससी
की
सिविल
सेवा
परीक्षा
देते
हैं।
लेकिन
उनमें
से
बहुत
कम
उम्मीदवार
ऐसे
होते
हैं
जो
यूपीएससी
सिविल
सेवा
परीक्षा
में
सफलतापूर्वक
उत्तीर्ण
हो
पाते
हैं
और
डीएम
बनने
के
लिए
चयनित
हो
जाते
हैं।


कैसे
बनें
आईएएस
से
डीएम

क्या
आप
उनमें
से
एक
हैं
जो
डीएम
बनना
चाहते
हैं?
यदि
हां
और
जिलाधिकारी
बनने
की
प्रक्रिया
खोज
रहे
हैं
तो
आप
सही
जगह
पर
हैं।
यहां
सरल
तरीके
से
डीएम
बनने
की
पूरी
प्रक्रिया
पर
चर्चा
की
जाएगी।
तो,
इस
आर्टिकल
को
अंत
तक
पढ़ते
रहें।


सबसे
पहले
यूपीएससी(UPSC)
परीक्षा
देनी
होगी

केवल
एक
परीक्षा
है,
यानी
यूपीएससी
सिविल
सेवा
परीक्षा,
जिसके
माध्यम
से
उम्मीदवार
डीएम
बन
सकते
हैं
और
इस
परीक्षा
को
भारत
की
सबसे
कठिन
परीक्षाओं
में
से
एक
माना
जाता
है।
UPSC
सिविल
सेवा
परीक्षा
के
लिए
सफलतापूर्वक
उत्तीर्ण
होना
बहुत
कठिन
है।
जो
उम्मीदवार
डीएम
बनना
चाहते
हैं
उन्हें
यूपीएससी
सिविल
सेवा
परीक्षा
के
सभी
चरणों
को
पास
करना
होता
है
और
एक
अच्छी
रैंक
प्राप्त
करनी
होती
है
ताकि
वे
आईएएस
की
श्रेणी
में

सकें
क्योंकि
केवल
आईएएस
उम्मीदवारों
को
ही
जिलाधिकारी
बनने
का
अवसर
मिलता
है।


100
के
अंदर
रैंक
डीएम
बनने
में
करती
है
मदद

उम्मीदवारों
को
यूपीएससी
आईएएस
परीक्षा
के
सभी
चरणों
के
लिए
अर्हता
प्राप्त
करनी
होती
है
और
शीर्ष
100
के
तहत
एक
रैंक
सुरक्षित
करना
होता
है
क्योंकि
यह
देखा
गया
है
कि
शीर्ष
100
में
रैंक
करने
वाले
उम्मीदवारों
को
भारतीय
प्रशासनिक
सेवा
(आईएएस)
बनने
का
मौका
मिलता
है।


IAS
से
DM
बनने
में
6-8
साल
लगता
है

इतना
ही
नहीं
आईएएस
में
चयनित
होने
के
बाद
आपको
डीएम
से
नीचे
के
ग्रेड
एसडीएम
के
पद
पर
काम
करना
होता
है
क्योंकि
ऐसा
कोई
मानदंड
नहीं
है
कि
परीक्षा
के
बाद
उम्मीदवार
सीधे
डीएम
बन
जाए।
6
साल
की
सेवा
(एलबीएसएनएए
में
2
साल
की
प्रशिक्षण
अवधि
सहित)
के
बाद,
एक
आईएएस
डीएम
बनने
के
योग्य
है।


सचिव
की
कुर्सी
कब

सचिव
की
कुर्सी
पाने
के
लिए
आपको
जिलाधिकारी
के
समरूप
पोस्ट
पर
कम
से
कम
15
साल
तक
का
अनुभव
होना
चाहिए
फिर
आप
केंद्र
सरकार
या
राज्य
सरकार
में
सचिव
की
कुर्सी
पा
सकते
हैं।
आपका
पीछे
का
काम
का
रिकॉर्ड
भी
सही
होना
चाहिए।

English summary

IAS to DM promotion total time, dm kaise bane, Facilities, Full Form Salary, Grade Pay

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.