US Israel News: क्‍या टूट रही है अमेरिका और इजरायल की दोस्‍ती, नेतन्‍याहू को अभी तक नहीं मिला बाइडन का न्‍योता

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू को सत्‍ता संभालें हुए 11 हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्‍हें अमेरिकी दौरे का आमंत्रण नहीं मिला है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों देशों के बीच रिश्‍ते कुछ ठीक नहीं हैं। व्‍हाइट हाउस की तरफ से भी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि नेतन्‍याहू को इनवाइट किया गया है या नहीं। इस ताजा घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि इस बार अमेरिका, इजरायल की कुछ नीतियों को लेकर नाराज है। यह बात भी दिलचस्‍प है कि इस बार देश की जनता नेतन्‍याहू के खिलाफ है। उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

क्‍यों नहीं मिला इनवाइट
ज्‍यादातर इजरायली पीएम ने सत्‍ता संभालने के बाद अमेरिका का दौरा किया है। खुद नेतन्‍याहू भी कई बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं। सन् 1970 से यह परंपरा चली आ रही है जब इजरायली पीएम अमेरिका के दौरे पर जाते हैं। 13 में से सिर्फ दो इजरायली पीएम ही ऐसे रहे हैं जिन्‍हें अमेरिका के दौरे काद काफी इंतजार करना पड़ा है। अमेरिका में इजरायल के दूतावास की तरफ से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वॉशिंगटन इंस्‍टीट्यूट फॉर नीयर ईस्‍ट पॉलिसी में इजरायल फलिस्‍तीन के लिए खास राजदूत नियुक्‍त डेविड माकोवस्‍की की मानें तो अमेरिका स्‍पष्‍ट संदेश इजरायल को देना चाहता है कि अगर आप विरोध वाली नीतियों का पालन करेंगे तो फिर आपको ओवल ऑफिस में आने का काई अधिकार नहीं है।
Saudi Arabia Iran Israel: सऊदी अरब और ईरान के बीच डील से घबराया इजरायल, जानिए क्‍यों उड़ी हुई है नेतन्‍याहू की नींद
नेतन्‍याहू के खिलाफ प्रदर्शन
इस साल की शुरुआ से ही इजरायल की सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों को नियंत्रित करने के विरोध में जनता खासी नाराज है और इस वजह से पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सबके बाद भी अमेरिका और इजरायल के रक्षा संबंध काफी मजबूत रहे हैं। हर साल दोनों देशों के बीच तीन अरब डॉलर का सैन्‍य सहयोग जारी है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, इजरायली पीएम नेतन्‍याहू को कई दशकों से जानते हैं। दोनों ने फोन पर बात भी की है। दिसंबर में जब नेतन्‍याहू ने सरकार बनाई थी तब से अमेरिका और इजरायल के अधिकारी दोनों देशों का दौरा कर चुके हैं। अभी तक कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर बाइडेन, नेतन्‍याहू से मिलना चाहते हैं या नहीं।
इजरायली प्रदर्शनकारियों ने जाम की सड़क, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को एयरपोर्ट जाने के लिए बुलाना पड़ा हेलिकॉप्टर
नेतन्‍याहू से नाराज जनता
इन सबके बीच नेतन्‍याहू ने उस समझौते को ठुकरा दिया है जो प्रदर्शन को खत्‍म करने से जुड़ा था। न्यायिक प्रणाली में बदलाव की उनकी योजनाओं को लेकर जारी गतिरोध को हल करने के मकसद से दिए गए एक समझौता प्रस्ताव को ठुकराने के बाद देश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। जेरूशलम में प्रदर्शनकारियों ने उच्चतम न्यायालय की तरफ जाने वाली सड़कों पर, विरोध स्वरूप लाल लकीरें खींचीं। वहीं, हाइफा में समुद्री तट पर नावों के एक काफिले को जहाज मार्ग को अवरुद्ध करते देखा गया।

कई अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कें जाम किए जाने की भी खबरें हैं। पिछले हफ्ते, प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को जाने वाली सड़क अवरुद्ध कर दी थी, जिसके चलते इटली की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे नेतन्याहू को हेलीकॉप्टर से हवाईअड्डे पहुंचना पड़ा था। सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था-‘वापस मत आना!

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.