Today Weather Uttarakhand: उत्तराखंड और चारधाम की यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लीजिए। ये बात उत्तराखंड का सरकारी तंत्र भी कह रहा है। प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं केदारनाथ धाम में खराब मौसम को देखते हुए पंजीकरण पर तीन मई तक रोक है।

केदारनाथ में जारी है बर्फबारी
चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के अपर मुख्य कार्य अधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के अनुसार केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक केदारनाथ में 18 अप्रैल से बर्फबारी का क्रम जारी है। शनिवार को भी दोपहर के बाद एक बार फिर बर्फ गिराना शुरू हो गई थी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें