Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा पंजीकरण पर रोक, जानिए आज का मौसम

Today Weather Uttarakhand: उत्तराखंड और चारधाम की यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लीजिए। ये बात उत्तराखंड का सरकारी तंत्र भी कह रहा है। प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं केदारनाथ धाम में खराब मौसम को देखते हुए पंजीकरण पर तीन मई तक रोक है।

 

weather uttarakhand today update rain thunder storm alert
उत्तराखंड का आज का मौसम
देहरादून: मौसम के लिहाज से मई महीने की शुरूआत भी इस साल काफी राहत भरी होने वाली है। दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी बारिश और तेज हवा का अनुमान है। उत्तराखंड के कई ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश के अलावा बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। बारिश, तेज हवा और बर्फबारी को लेकर कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा पर भी असर देखने को मिल रहा है।केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों का पंजीकरण अब आगामी तीन मई तक के लिए रोक दिया गया है। इससे पूर्व बीते रविवार की सुबह से केदारनाथ धाम के लिए तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण 30 अप्रैल तक तक रोक दिया गया था। मौसम विभाग ने अगले कुछ और दिन के लिए धामों पर मौसम का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद पंजीकरण रोके जाने की अवधि बढ़ा दी गई है।

केदारनाथ में जारी है बर्फबारी

चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के अपर मुख्य कार्य अधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के अनुसार केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक केदारनाथ में 18 अप्रैल से बर्फबारी का क्रम जारी है। शनिवार को भी दोपहर के बाद एक बार फिर बर्फ गिराना शुरू हो गई थी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.