VIDEO: आमिर खान, करीना कपूर और राजू के पापा एक स्कूटर पर! 3 Idiots का ये सीन Real लाइफ में

आप
सभी
को
राजकुमार
हिरानी
की
3
इडियट्स
फिल्म
याद
होगी।
जिसमें
एक
दृश्य
बखूबी
दर्शकों
के
दिलों
में
घर
कर
गया।
जब
आमिर
खान
का
किरदार
रैंचो
अपने
दोस्त
राजू
रस्तोगी
(शरमन
जोशी)
के
बीमार
पिता
को
अस्पताल
ले
जाने
के
लिए
स्कूटर
पर
करीना
कपूर
के
साथ
निकल
पडते
हैं।
कुछ
ऐसा
ही
दृश्य
रील
से
उतरकर
रियल
जिंदगी
में
देखने
को
मिला।
पूरे
मामले
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
छाया
हुआ
है।

वीडियो
में
एक
युवती
स्कूटी
चला
रही
है।
वहीं,
बीच
में
एक
बुजुर्ग
बैठे
हैं
और
पीछे
एक
युवक।
इस
दृश्य
ने
सभी
को
3
इडियट्स
फिल्म
की
याद
दिला
दी।
इस
वीडियो
को
शालू
कश्यप
नाम
की
इंस्टाग्राम
आईडी
से
पोस्ट
किया
गया
है।
साथ
ही
वीडियो
में
बैकग्राउंड
म्यूजिक
3
इडियट्स
फिल्म
के
गाने
‘ऑल
इज
वेल’
का
साउड
दिया
गया
है।

वहीं,
वायरल
वीडियो
को
करीब
एक
लाख
से
ज्यादा
लोगों
ने
देखा
और
लाइक
किया
है।
वीडियो
पर
तरह-तरह
के
कमेंट
भी

रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा
कि
मेरे
लिए
मजेदार
नहीं,
गर्मी
में
एक
बुजुर्ग
ट्रिपलिंग
पर
है।
दूसरे
यूजर
ने
लिखा
कि
दादू
घूमने
निकले
हैं।
तीसरे
यूजर
ने
लिखा
कि
हेलमेट
तो
दादू
को
जरूरी
है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.