जिसतरह समय के साथ लोग हाईटेक होते जा रहे हैं ठीक वैसे ही जानवरों में भी विकास तेजी से होता दिखाई दे रहा हैं. चलन के साथ जानवर भी अब हाईटेक होते नजर आ रहे हैं उन्हें भी मोबाइल गैजेट्स टैबलेट फ्रिज गाड़ियों का इस्तेमाल करना बखूबी आने लगा है वह और इन्हें उसमें दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. अक्सर पालतू जानवरों को आपने मोबाइल वीडियो गेम और टैबलेट जैसे गैजेट्स के साथ फ्रेंडली होते देखा है लेकिन अब तो मेंढक भी मोबाइल प्रेमी होते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही मीडिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फ़ोन बंद होता इतना नागवार गुजरा कि उसने जंग छेड़ दी.
ट्विटर अकाउंट @AnimalNoContext पर शेयर एक वीडियो में मोबाइल फ़ोन के प्रति मेढ़क का प्रेम देखकर आप दंग रह जाएंगे. शख्स ने अपने फ़ोन में वीडियो गेम चला दिया. जिसमें आ रहे कीड़ों को मेंढक लपक लपक कर खाने की कोशिश करता दिखाई दिया. लेकिन गेम ओवर होने पर जैसे ही फ़ोन बंद किया गया. मेंढक ने संग्राम भी छेड़ दिया. इस जीव को लोग हाईटेक मेंढक कह रहे हैं.\
— NO CONTEXT ANIMALS 🐾 (@AnimalNoContext) March 13, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 15:16 IST