Video: कभी देखा है इतना हाईटेक मेंढक? वीडियो गेम में लपकर खाने लगा कीड़े, मोबाइल छीनते ही छेड़ दिया संग्राम

जिसतरह समय के साथ लोग हाईटेक होते जा रहे हैं ठीक वैसे ही जानवरों में भी विकास तेजी से होता दिखाई दे रहा हैं. चलन के साथ जानवर भी अब हाईटेक होते नजर आ रहे हैं उन्हें भी मोबाइल गैजेट्स टैबलेट फ्रिज गाड़ियों का इस्तेमाल करना बखूबी आने लगा है वह और इन्हें उसमें दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. अक्सर पालतू जानवरों को आपने मोबाइल वीडियो गेम और टैबलेट जैसे गैजेट्स के साथ फ्रेंडली होते देखा है लेकिन अब तो मेंढक भी मोबाइल प्रेमी होते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही मीडिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फ़ोन बंद होता इतना नागवार गुजरा कि उसने जंग छेड़ दी.

ट्विटर अकाउंट @AnimalNoContext पर शेयर एक वीडियो में मोबाइल फ़ोन के प्रति मेढ़क का प्रेम देखकर आप दंग रह जाएंगे. शख्स ने अपने फ़ोन में वीडियो गेम चला दिया. जिसमें आ रहे कीड़ों को मेंढक लपक लपक कर खाने की कोशिश करता दिखाई दिया. लेकिन गेम ओवर होने पर जैसे ही फ़ोन बंद किया गया. मेंढक ने संग्राम भी छेड़ दिया. इस जीव को लोग हाईटेक मेंढक कह रहे हैं.\

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.