अगर आप सोचते हैं कि मारपीट का नज़ारा सिर्फ अपने देश में ही देखा जा सकता है, तो ऐसा नहीं है. कई बार विदेशों में इतनी ज़बरदस्त लड़ाई देखी जाती है कि आप दंग जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ शिकागो एयरपोर्ट पर. यहां लोगों की मारपीट का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका के शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. लड़ाई का ये नज़ारा सोमवार का है, जब लोग विमान से उतर रहे थे. लड़ाई की शुरुआत बैगेज एरिया में सामान लेने के दौरान हुई. देखते ही देखते ये इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. अब जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसे तुरंत ही हंसी आ जाती है.
मार-पीट और खींचतान
बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान 24 साल की एक महिला पर दो लोगों पर हमला कर दिया, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. वीडियो की शुरुआत में एक आदमी, दूसरे पर झपटता हुआ देखा जा सकता है. इसी बीच हरी टीशर्ट में आया एक शख्स भी पहुंच जाता है. वहीं कुछ महिलाएं ज़मीन पर लेटकर लड़ाई कर रही हैं और एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं.
Brawl at Chicago O’Hare airport this morning pic.twitter.com/fsH6n3yABd
— Mr Bogus (@Mr_Bogus0007) May 23, 2023
.
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 09:41 IST