Funny Video: इंटरनेट पर रोज़ाना हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में तो इतने परफेक्ट स्टंट दिखाई देते हैं कि हम देखकर हैरान रह जाते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें सब कुछ इतना आसान नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी ऐसा डांस करते हैं कि ये डांस कम और कुश्ती ज़्यादा लगने लगता है.
पार्टी का मतलब ही होता है खाना-पीना और नाचना-गाना. हालांकि हर पार्टी में कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं, जो चाहे-अनचाहे वहां हंगामा मचा देते हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी एक ऐसा ही कपल मेहमानों के बीच कुछ ऐसा करने लगता है कि सबका ध्यान उनकी ही तरफ चला जाता है. वे पूरे फ्लोर पर गिरते-पड़ते नज़र आ रहे हैं.
पार्टी में शुरू हुआ WEE?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी पार्टी में पति-पत्नी मौजूद हैं. इसमें पत्नी को पति उठाने के लिए दौड़ रहा है और वो आगे-आगे भागती है. इसी बीच पति अपनी पत्नी को उठा तो लेता है लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और दोनों फ्लोर पर गिर पड़ते हैं. इस दौरान पत्नी को उठकर जाना चाहती है लेकिन पति ने उसको छोड़ा ही नहीं और वो जैसे ही उठकर खड़ा हुआ, दोनों एक बार फिर फ्लोर पर गिर गए और उठने की कोशिश करते हुए कई बार गिरे. इस दौरान वहां मौजूद मेहमान पार्टी छोड़कर सिर्फ इसी शो को एंजॉय करते नज़र आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny video, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 15:49 IST