Video: भांजी की शादी में 3.21 करोड़ दिए, लोगों को बांटे चांदी के सिक्के, जानें रिवाज

रिपोर्ट:कृष्ण कुमार
नागौर.
नागौर के डेह तहसील के बुरड़ीगांव निवासी तीन भाइयों ने बहन के यहां पर मायरा भरकर एक इतिहास लिख दिया है. बुरड़ी गांव के किसान भंवरलाल गरवा के तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र गरवा जिले की झाड़ेली गांव पहुंचकर भांजी अनुष्का की शादी में बहन गवरी को 3 करोड़ 21 लाख का भात भरा है. जहां एक तरफ दहेज बंद करने की बात करते हैं वही बहनों के लिए भाई की ओर से करोड़ों के मायरे भरे जा रहे हैं. इस मायरे में खास बात यह रही कि भंवरलाल द्वारा बहु-बेटी और बहन को ईश्वर का रुप बताया व इनका सम्मान करने पर जोर दिया. इन सभी बातों को सुनकर हर कोई दंग रह गया था.

मायरा भरने के दौरान यहां पर रुपये के साथ जमीन, ट्रैक्टर- ट्रॉली औरस्कूटी सहित अन्य वाहन दिए गये. मायरे में कुल धन 3 करोड़ 21 लाख रुपये दिए गए. मायरे की खास बात यह है कि बात में 81 लाख रुपए नगद, साढ़े 16 बीघा जमीन, रिंग रोड परप्लॉट, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी और धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व स्कूटी दी गई. दरअसल मारवाड़ में रिवाज है कि भांजा-भांजी की शादी के मौके पर ननिहाल पक्ष की तरफ से धन देकर मायरा भरा जाता हैं.

बुरड़ी गांव के किसान भंवरलाल द्वारा यह मायरा भरा गया. इनके पास 350 बीघा जमीन हैं. मायरा भरने के साथ-साथ झाड़ेली के पोटलिया परिवारों को चांदी के सिक्के भी बांटे. यह मायरा फिर से नागौर जिले में चर्चा का विषय बना. इस मायरे भरने के बाद पिता ने कहा कि बहन बेटी व बहू से बड़ा कोई धन नहीं होता हैं. इनका सम्मान सभी लोगों को करना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 15:41 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.