VIDEO: मिनटों में विलेन से हीरो बनें शुभमन गिल, दो कैच टपकाने के बाद अंदर घुसी जोंटी रोड्स की आत्मा

मुंबई: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पारी सिर्फ 188 रनों पर सिमट गई। दोनों टीमों की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हो रही है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों के साथ ही फील्डर्स ने दमदार खेल दिखाया। लेकिन शुभमन गिल ने आसान कैच भी गिराए। लेकिन फिर उन्होंने एक के बाद एक दो कैच लपके और ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने की मदद की।

शुभमन गिल ने छोड़े दो कैच

भारत के लिए शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय में स्लिप में शानदार फील्डिंग की है। इसी वजह से बड़े-बड़े खिलाड़ियों के होने के बाद भी उन्हें स्लिप में फील्डिंग करने का मौका मिलता है। लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में दो आसान कैच गिराए। पहले 27वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर कैमरून ग्रीन का कैच गिराया। तीन ओवर बाद ही गिल से एक बार फिर गलती हुई। उन्होंने 30वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टोइनिस का कैच भी छोड़ा। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

फिर स्लिप में ही किये कमाल

स्लिप में लगातार दो कैच छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने बेहतरीन कमबैक किया। 32वें ओवर में एक बार फिर गेंद ने स्टोइनिस के बल्ले का किनारा लिया। इस बार गिल स्लिप में तैयार थे। उन्होंने अपने बाईं तरफ जा रही गेंद को लपक लिया। दो ओवर बाद एक बार फिर गेंद स्लिप में गई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर सीन एबॉट के बल्ले का किनारा लगा। इस बार गिल ने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया।

टीम इंडिया के सामने आसान लक्ष्य

भारतीय टीम के सामने 189 रनों का आसान लक्ष्य है। कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक वजहों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या के हाथों में टीम की कमान है। रोहित शर्मा की जगह इस मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला है।

आते ही काम शुरू कर दिये… 8 महीने बाद वनडे खेल रहे रविंद्र जडेजा, चीते जैसी फुर्ती में लपका असंभव कैच!IND vs AUS: डंडे उखाड़े, विकेट के पीछे फंसाया, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाजIND vs AUS: टॉस से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी को लौटना पड़ा होटल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.