Viral Video: औरत है या गिरगिट! महिला की जीभ देख लगने लगेगा डर, खतरनाक जीव की तरह निकाला बाहर

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनकी जीभ इतनी लंबी है कि उसी के दम पर वो दूर बैठे अपने शिकार को पकड़ लेते हैं, साथ ही कई जीव तो जीव के सहारे अपने शिकार का पता भी लगा लेते हैं. सांप, गिरगिट, जैसे सैकड़ों जीवों की जीभ लंबी होती है पर क्या आपने कभी किसी इंसान को बहुत लंबी जीभ के साथ देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल (Woman with long tongue) हो रहा है जिसमें एक महिला की जीभ बेहद लंबी नजर आ रही है.

ट्विटर अकाउंट @uncensoredpromo पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (Long tongue viral video) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला की लंबी जीभ देखने को मिल रही है. आमतौर पर लोगों की जीभ इतनी लंबी होती है कि वो होंठ से कुछ नीचे तक ही उसे निकाल पाते हैं, मगर इस वीडियो में महिला को जब आप जीभ निकालते हुए देखेंगे तो डर जाएंगे. उसे देखकर आप ये सवाल तो जरूर करेंगे कि आखिर वो औरत है या गिरगिट!

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.