दुनिया में जितने लोग हैं, उनकी उतनी ही मान्यताएं हैं. ये मान्यताएं उनके तौर तरीकों से जुड़ी हुई होती हैं जो लोगों के पहनावे, रहन सहन और यहां तक कि उनके खाने में भी दिखाई देती हैं. बहुत सी जगहों पर खाने काफी अजीबोगरीब तरह के बनते हैं. कहीं चींटी की चटनी खाई जाती है तो कहीं जानवर के खून को खाने में मिलाकर खाया जाता है. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अजीबोगरीब पकवान बना रही है जिसमें वो अपना ही थूक (Woman spit in food video) मिलाती दिख रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट mixfood_hunter पर अक्सर खाने से जुड़े अजीबोगरीब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें एक महिला खुले में बैठकर बड़े पतीले में कोई पकवान बनाती दिख रही है. वो उस पकवान (Spitting in food viral video) में से एक कौर उठाकर खाती है और फिर उसे अच्छे से चबाने के बाद दोबारा उसी बर्तन में कुल्ला कर देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:07 IST