मगरमच्छ कितने खतरनाक जीव है इसका अंदाजा आपको तभी हो सकता है जब आपका उनसे सीधे तौर पर पाला पड़े. पर ऐसा सोचना भी बेवकूफी होगी क्योंकि अगर मगरमच्छ से किसी का पाला पड़ गया तो उसकी मौत निश्चित है. हालांकि, जू ट्रेनर अक्सर इन जीवों के साथ ऐसी हरकतें करते रहते हैं जो देखने में खौफनाक लगती हैं मगर उनके लिए आम होती हैं. ऐसा ही नजारा हाल ही में एक देखने को मिला जब एक ट्रेनर ने दर्शकों के सामने मगरमच्छ (Woman put hand in Crocodile mouth) के मुंह में हाथ डाल दिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @africasafariplanet पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक महिला (female trainer hand in crocodile mouth video) किसी जू या पार्क में लोगों को मगरमच्छ के हमले के तरीके के बारे में समझाती हुई नजर आ रही है. कई पार्क्स में ऐसे शोज़ रखे जाते हैं जिसमें जानवरों के हमले के तरीके को दिखाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 16:25 IST