सांप ऐसे जीव हैं कि अगर वो इंसान के सामने आ जाएं तो उसकी डर से हालत खराब हो जाती है. सांप चाहे टीवी में नजर आ जाए या असलियत में सामने दिख जाए, लोगों को डर एक समान ही लगता है. ऐसा ही डर ऑस्ट्रेलिया में एक मैनेजर (Snake in Manager Drawer) को लगा जब उसने अपनी डेस्क की दराज को खोला और उसमें से एक सांप नजर आ गया. फौरन शख्स ने ऐसा कदम उठाया जिससे उसकी जान पर कोई खतरा नहीं आया.
ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड (Queensland, Australia) में एक बार है. जिसका नाम है यॉर मेट्स ब्रुअरी (Your Mates Brewery, Australia). इस बार के मैनेजर बीते दिनों अपनी डेस्क पर बैठकर काम कर रहे थे. काफी देर तक काम करने के बाद जब उन्हें अपना दराज खोलने की जरूरत पड़ी तो उन्होंने सामान्य रूप से दराज को खोला, जैसे वो पहले भी करते आए होंगे पर उस वक्त दराज में कुछ ऐसा था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. अंदर एक कार्पेट पाइथन सांप, गोल घुमा सुस्ता रहा था. पर मैनेजर ने जरा भी पैनिक नहीं किया और ना ही उस सांप को नुकसान पहुंचाया.
दराज में से निकला सांप
उसने तुरंत ही सांप पकड़ने वाले लोगों को कॉल घुमा दिया और दराज बंद कर वहां से हट गया. सनशाइन स्नेक कैचर की टीम वहां पहुंची और उन्होंने सांप को पकड़ा. इस घटना से जुड़ी फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “बार मैनेजर की डेस्क के दराज में सांप. एक लोकल बार के मैनेजर सारे दिन अपनी डेस्क पर बैठकर काम कर रहे थे शाम के करीब उन्होंने दराज को खोला. अंदर देखते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां एक सांप बैठा हुआ था.”
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसे भी 40 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो सांप मैनेजर का असिस्टेंट होगा. एक ने कहा कि ये देखकर तो वो नौकरी से इस्तीफा दे देगा. एक ने कहा कि वो पाइथन का बच्चा था. एक ने कहा कि एक बार उसके जूते के अंदर सांप बैठा हुआ था. एक ने कहा कि लगता है सांप भी ऑफिस में काम करने आया था.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 14:28 IST