Viral Video: ड्रैगन ने किया हिरण का ऐसा शिकार, जबड़े में जकड़कर पकड़ी रफ्तार, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर जंगली जीवन के न जाने कई ऐसे वीडियोज़ देखने को मिलते है. जहां आप जंगल की मुश्किलों और कमज़ोर जानवरों की बेचारगी देख दहल उठेंगे. कई वीडियोज ये दर्शाए जाते हैं कि जंगल में रहने का एक ही नियम है. जो ताकतवर है वो जीतेगा और कमजोर उसका निवाला बनेगा. इस नियम को तोड़ना नामुमकिन है. क्योंकि ये धरती के एकोसिस्टम के लिए भी अति आवश्यक है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. जहां ड्रैगन ने डियर को जिंदा ही निगल डाला.

इंस्टाग्राम अकाउंट animals_powers पर शेयर एक वीडियो में कोमोडो ड्रैगन हिरण का शिकार करता कैमरे में कैद हो गया हिरन को देखते ही ड्रैगन ने ऐसा झपट्टा मारा कि बेचारे जानवर को भागने और बचने का मौका तक नहीं मिला. एक ही पल में वो जद में आया और उसे जिंदा ही निकल गया कोमोडो ड्रैगन.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Deer Hunt, Khabre jara hatke


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.