Viral Video: ड्रोन ने पकड़ी कुत्ते की रस्सी, सड़क पर टहलाते आया नजर! जानवर भी समझता दिखा मशीन के इशारे

अक्सर इस बारे में चर्चा होती है कि जब मशीनों का वर्चस्व दुनिया में बढ़ जाएगा तब इंसानों पर भी वो राज करने लगेंगी. हालांकि, इस बारे में कोई नहीं कुछ कहता कि मशीनों का असर जानवरों पर क्या पड़ेगा. इंसान और मशीनों का तो सीधा सरोकार है पर जानवर उनसे दूर रहते हैं. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि मशीन और जानवर का मेल-मिलाप कैसा होता है. वैसे इस बात का छोटा सा उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें एक ड्रोन, कुत्ते (Dog walking with drone video) को सड़क पर टहलाते हुए नजर आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ड्रोन, कुत्ते (Drone dog viral video) को सड़क पर वॉक कराने निकला है. कुत्ते इंसान के बेहद अच्छे दोस्त होते हैं. उन्हें अपने मालिकों के साथ सैर पर निकलना भई बहुत पसंद आता है. हालांकि, कई बार इंसान आलास कर जाते हैं या फिर किसी काम में व्यस्त रहते हैं और वो पेट डॉग्स को टहलाने नहीं ले जा पाते. ऐसे में ये वीडियो लोगों के लिए बड़ा लाभकारी साबित हो सकता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.