दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनका साइज इतना बड़ा हो जाता है कि उन्हें देखकर ही लोग खौफ से कांपने लगते हैं. इनमें सबसे खतरनाक रेप्टाइल ही लगते हैं जो बेहद विशाल हो जाते हैं और घातक भी. आपने फिल्मों में बेहद बड़े साइज के अजगर तो देखे ही होंगे. सोचिए कि वही विशाल अजगर ठीक आपके सामने, तालाब में तैरता हुआ दिख जाए तो क्या होगा! बेशक डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी. हाल ही में ऐसा ही अनुभव एक नाव पर बैठे शख्स (Giant snake swim in water video) ने किया जब उसके ठीक बदल से बेहद बड़े साइज का अजगर तैरता हुआ निकला.
ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो किसी को भी डरा सकते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक तालाब (anaconda in pond video) में नाव तैरती दिख रही है और उसके ठीक बगल से बड़ा अजगर तैरता हुआ दिख रहा है. वो एक अनाकोंडा है जिसकी फिल्में तो आपने जरूर देखी होंगी.
Just enjoying a nice relaxing boat ride… wait a minute… pic.twitter.com/Bz58CDxZzj
— Wow Terrifying (@WowTerrifying) May 21, 2023
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 06:00 IST