Viral Video: बाघ और कुत्ते की हुई दोस्ती, साथ खेलते आए नजर! लोगों ने कहा- ‘मौत का कारण बनेगा ये याराना!’

जानवर आपस में चाहे जितना मेल-मिलाप से रह लें मगर सच तो ये है कि दो अलग प्रजाति के जानवरों के बीच समन्वय कभी नहीं हो सकता. आपने कुत्ते-बिल्ली, चूहे-बिल्ली, शेर-हिरण में प्रेम और दोस्ती नहीं देखी होगी, पर क्या आपने कभी बाघ और कुत्ते के बीच याराना देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ता और बाघ (Dog tiger friendship) आपस में खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं, मगर ये दोस्ती देखकर खुशी नहीं, भय का अनुभव होगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @biggest_pitbulls पर पिटबुल प्रजाति के कुत्तों से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. पिछले महीने इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक पिटबुल कुत्ते और बाघ (Pitbull tiger friendship video) के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है. कुत्ते और बाघ को साथ में सुनकर ही आप हैरान हो गए होंगे, पर हमारा दावा है कि इस वीडियो को देखकर आप और भी ज्यादा हैरत में पड़ जाएंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.