भारतीय संस्कृति में घूंघट ओढ़ना सम्मान और आदर का प्रतीक है मगर अति आधुनिक लोग उसे पिछड़ेपन की निशानी मानते हैं और घूंघट ओढ़ने वाली महिलाओं को गंवार समझते हैं. पर ये नहीं जानते कि उन महिलाओं में भी इतनी प्रतिभा होती है कि वो उनके घूंघट से परे है. इस बात को सच साबित कर दिया है एक महिला ने! इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल (Woman dance on Muqabala song) हो रहा है जिसमें एक महिला चेहरे से नीचे घूंघट (Ghunghat mein dance video) ओढ़कर एक गाने पर डांस कर रही है. जिस तरह उसने घूंघट ओढ़ा है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वो उस घर की बहू है. उसका डांसिंग स्टाइल किसी प्रशिक्षित डांसर से कम नहीं लग रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @heenagwala पर 30 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में एक बहू साड़ी (Bahu Muqabala dance in saree video) पहने, घूंघट काढ़े डांस करती नजर आ रही हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब साड़ी में किसी महिला का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो की खासियत है उस महिला के डांस का अनोखा अंदाज जो बड़ी-बड़ी हीरोइनों और कोरियोग्राफर्स को भी टक्कर दे सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 16:23 IST