Viral Video: ‘मैंने पायल है छनकाई’ पर जोया खान ने मटकाई कमर, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका

भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह नेहा कक्कड़ के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ पर जबरदस्त डांस किया।

Bhojpuri

oi-Samridhi Arora


बिहार,
5
अक्टूबर:

भोजपुरी
एक्ट्रेस
जोया
खान
अक्सर
सोशल
मीडिया
पर
काफी
एक्टिव
रहती
हैं।
वह
आए
दिन
अपनी
लेटेस्ट
फोटो
और
वीडियो
फैंस
के
साथ
शेयर
करती
रहती
हैं।
जिसे
फैंस
काफी
पसंद
करते
हैं।
हाल
ही
में
जीया
खान
ने
एक
वीडियो
शेयर
की
है
जिसमें
वह
नेहा
के
गाने
‘मैंने
पायल
है
छनकाई’
पर
जबरदस्त
डांस
किया।

zoya khan


जोया
खान
ने
लचकाई
कमर

जोया
खान
ने
अपने
इंस्टाग्राम
पर
लेटेस्ट
वीडियो
शेयर
कर
कैप्शन
पर
लिखा,
‘मेरी
सांसों
में
तू
है
बसा’।
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
कैसे
जोया
जीन्स
और
स्पोर्ट्स
ब्रा
पहन
कर
अपनी
कमर
लचका
रही
हैँ।
उनके
जबरदस्त
डांस
मूव्स
और
चेहरे
पर
एक्सप्रेशंस
कमाल
के
हैं।
वीडियो
में
उनका
ये
डांस
देख
फैंस
उनकी
तारीफ
कर
रहे
हैं।


फैंस
ने
की
जमकर
तारीफ

जोया
खान
की
वीडियो
में
फैंस
लगातार
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा,
‘आप
बहुत
क्यूट
हो’।
इसके
अलावा
अन्य
ने
हार्ट
इमोजी
शेयर
किया
है,
जिस
पर
सभी
जमकर
प्यार
लुटा
रहे
हैं।
वहीं,
एक्टर
राहुल
जगताप
ने
भी
उनके
डांस
वीडियो
पर
कमेंट
कर
उनकी
तारीफ
की।
जोया
के
ये
ठुमके
देखकर
हर
कोई
उनका
दीवाना
हो
जाएगा।


‘मैंने
पायल
है
छनकाई’
पर
हुआ
था
विवाद

बता
दें
कि
गाना
‘मैंने
पायल
है
छनकाई’
का
पहला
गाना
90
के
दशक
में
रिलीज
हुआ
था।
जिसे
मशहूर
सिंगर
फाल्गुनी
पाठक
ने
गाया
है।
वहीं
फाल्गुनी
के
इस
गाने
को
हाल
ही
में
नेहा
कक्कड़
ने
अपनी
आवाज
देकर
इसका
रीमिक्स
रिलीज
किया।
जिसके
बाद
इसको
लेकर
नेहा
और
फाल्गुनी
की
सोशल
मीडिया
पर
जबरदस्त
बहस
हुई।

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का 'चौसठ जोगीनिया माई' गाना रिलीज, देखें भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे महंगा गानाये
भी
पढ़ें:
अक्षरा
सिंह
का
‘चौसठ
जोगीनिया
माई’
गाना
रिलीज,
देखें
भोजपुरी
इंडस्ट्री
का
सबसे
महंगा
गाना

English summary

bhojpuri actress joya khan dance on maine payal hai chankai video viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.