Viral Video: राक्षस की तरह चिल्लाकर फल बेचता दिखा शख्स, सिर पर मारने लगा बर्तन! लोग बोले- ऐसी ऊर्जा चाहिए!

मंडी या शहर के प्रमुख स्थानों पर फल का ठेला लगाए रेहड़ी वाले तो आपको आसानी से देखने को मिलेंगे. जब उनकी संख्या बढ़ जाती है तो उन्हें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी समस्या होती है. ग्राहक एक ही कारण से किसी रेहड़ी वाले के पास जाना चुनते हैं, वो कारण है फल की गुणवत्ता. ऐसे में अगर रेहड़ी वाले कुछ अलग और यूनीक कर दें तो ग्राहक बेशक उनके पास जाएंगे. इसी बात को आजमाते एक रेहड़ी वाला (Fruit seller shouting viral video) नजर आ रहा है. भारत का ये रेहड़ी वाला यूं तो फल बेच रहा है, पर उसका बेचने का तरीका इतना अजीब और अलग है कि आप भी उसको सामने से जरूर देखना चाहेंगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @mixfood_hunter पर अक्सर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक बेहद अजीबोगरीब वीडीयो (Indian fruit seller funny shouting video) शेयर किया गया है जो एक फल बेचने वाले व्यक्ति का है. आपने दुकानदारों को गाना गाकर सामान बेचते देखा होगा, कोई कविता या तुकबंदी सुनाते हुए देखा होगा पर क्या किसी दुकानदार को राक्षस की तरह से चिल्लाते हुए देखा है?

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.