मंडी या शहर के प्रमुख स्थानों पर फल का ठेला लगाए रेहड़ी वाले तो आपको आसानी से देखने को मिलेंगे. जब उनकी संख्या बढ़ जाती है तो उन्हें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी समस्या होती है. ग्राहक एक ही कारण से किसी रेहड़ी वाले के पास जाना चुनते हैं, वो कारण है फल की गुणवत्ता. ऐसे में अगर रेहड़ी वाले कुछ अलग और यूनीक कर दें तो ग्राहक बेशक उनके पास जाएंगे. इसी बात को आजमाते एक रेहड़ी वाला (Fruit seller shouting viral video) नजर आ रहा है. भारत का ये रेहड़ी वाला यूं तो फल बेच रहा है, पर उसका बेचने का तरीका इतना अजीब और अलग है कि आप भी उसको सामने से जरूर देखना चाहेंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट @mixfood_hunter पर अक्सर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक बेहद अजीबोगरीब वीडीयो (Indian fruit seller funny shouting video) शेयर किया गया है जो एक फल बेचने वाले व्यक्ति का है. आपने दुकानदारों को गाना गाकर सामान बेचते देखा होगा, कोई कविता या तुकबंदी सुनाते हुए देखा होगा पर क्या किसी दुकानदार को राक्षस की तरह से चिल्लाते हुए देखा है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 14:49 IST