जंगल में रहना है तो उसके नियम, कायदे, कानून मानने ही पड़ते हैं. जिसने भी नियम तोड़ा, या उसके खिलाफ जाने की कोशिश की, उसे उसका खामियाज़ा भुगतना ही पड़ता है. चाहे वो जंगल के सबसे खूंखार और खतरनाक जानवरों में से एक ही क्यों ना हो. जंगल के कायदे के मुताबिक हर जानवर का अपना इलाका तय हो जाता है. फिर उसमें किसी और का दखल जानवर बर्दाश्त नहीं करते. लेकिन उस तेंदुए ने नियम तोड़कर सीधे ‘जंगल की रानी’ से ही पंगा मोल ले लिया.
यूट्यूब चैनल LatestSightings.com पर शेयर वीडियो में शेरनी का दबदबा देख आप भी मान जाएंगे कि वो जंगल की रानी क्यों कहलाती है. जैसे ही शेरनी ने अपने इलाके में एक तेंदुए को टहलते देखा वो ऐसा आगबबूला हो उठी कि फिर तेंदुए को अपने घर से खदेड़कर ही चैन की सांस ली. शेरनी का रौद्र रूप आपको हैरान कर देगा.
शेरनी के इलाके में घुसकर गलती कर बैठा तेंदुआ
जबरदस्त वायरल वीडियो में एक तेंदुआ जंगल की सड़क पर आराम से चहलकदमी करता नज़र आ रहा है. वो काफी देर तक अकेला ही घूमता रहा. लेकिन जैसे ही उस पर उस इलाके की रानी की नज़र पड़ी उसने बिना वक्त गवाए तोंदुए पर धावा बोलकर उसे उसकी गलती का एहसास करवा दिया. असल में तेंदुआ जहां घूम रहा थआ वो शेरनी का इलाका था. जहां उकी मर्जी के बगैर कोई नहीं आ सकता. मगर लेपर्ड ने जंगल के नियम के विरुद्ध जाकर शेरनी के इलाके में प्रवेश किया था. लिहाज़ा शेरनी ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि आप भी हैरान रह जाएंगे.
तेंदुए को देखते ही भड़की शेरनी
इस दुर्लभ वीडियो को कायला डु टोइट नाम की 18 साल के स्टूडेंट ने अपने कैमरे में कैद किया. और मौके को जीवन से बेहतरीन और रोमांचक पलों में से एक बताया. जब शेरनी की धमक के आगे तेंदुए ने हार मानी रानी के इलाके से दुम दबाकर भागता नज़र आया. वीडियो बेहद शानदार और जबरदस्त है. जिसे 52 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो 2020 के दिसंबर में ही यूट्यूब पर साझा किया था. जो अब भी बेहद रोमांचित कर जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 08:16 IST