Viral Video: सिर पर गद्दे रख खाया खाना, भूख के आगे बारिश नहीं बनी रुकावट! लोग बोले- ‘जरूरत जुगाड़ की जननी है’

शादियों में लोग दो ही कारण से जाते हैं. अगर वो दूल्हा-दुल्हन के परिवार के काफी नजदीकी हैं तो परिवार से मिलने के लिए जाते हैं और अगर नहीं तो खाना खाने के लिए जाते हैं. इसी तरह भंडारे या किसी अन्य कार्यक्रम में भी आपको लोग दिख जाएंगे जिनका पूरा फोकस सिर्फ खाने के ऊपर ही होता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल (People eating food in rain) हो रहा है जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हो रही है, पर लोगों को उससे फर्क नहीं पड़ रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @avi_kumawat_88 पर हाल ही में एक वीडियो (People put mattress on head video) पोस्ट किया गया है जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. इस वीडियो में कुछ लोग किसी पंगत या शादी समारोह में बैठकर खाना खा रहे हैं. पर वहां बारिश हो जाती है. तब उस बारिश से बचने के लिए वो ऐसा विकल्प चुनते हैं कि उसे देखकर आपको लगेगा कि भारतीयों का दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है और वो जुगाड़ करने में महारथी हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.